Bihar Flood Alert: हिमाचल में खराब मौसम के तांडव के बाद अब बिहार में भी हालात बेकाबू होने का डर सताने लगा है. यहां लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से बरसात का पानी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार की सीमाओं में प्रवेश कर गया है, जिसका असर गंगा नदी के जलस्तर पर दिखने लगा है. यहां बुधवार को बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 1.66 मीटर तक बढ़ गया, ऐसे में जल संसाधन विभाग ने आसापास के जिलों में अलर्ट जारी किया है.
अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील
जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा नदी के किनारे बसे जिलों में अगले 24 से 48 घंटे काफी अहम हैं. बक्सर से लेकर कहलगांव तक जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. विभाग ने सभी अभियंताओं को तटबंधों की निगरानी बढ़ाने और जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. विभाग का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
इन जिलों में उफान पर दिख सकती है गंगा
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पटना के दीघा घाट में 27 सेमी, गांधी घाट में 19 सेमी, हाथीदह में 16 सेमी, मुंगेर में 12 सेमी, भागलपुर में 8 सेमी और कहलगांव में 10 सेमी जलस्तर बढ़ा है. अनुमान है कि गुरुवार को पटना के दीघा, गांधी घाट और हाथीदह में पानी का स्तर और तेजी से बढ़ सकता है. वहीं शुक्रवार को मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर और कहलगांव जैसे जिलों में भी गंगा का जलस्तर खतरनाक स्तर को छू सकता है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तटवर्ती इलाकों के लोगों का अलर्ट रहना जरूरी है. साथ ही यहां सभी तटबंधों की निगरानी भी की जा रही है. इसके अलावा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और यदि बारिश का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में गंगा का उफान कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार सरकार की टीम: संतोष सिंह
यह भी पढ़ें: Bihar News: पुनौराधाम माता जानकी के मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ जारी, 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि तय