Bihar News: केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार सरकार की टीम: संतोष सिंह

Bihar News: श्रम संसाधन मंत्री ने कहा- जांच से पता चलेगा कि इस दुर्घटना में फैक्ट्री की लापरवाही तो नहीं. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने पर सीएम का जताया आभार.

Bihar News: श्रम संसाधन मंत्री ने कहा- जांच से पता चलेगा कि इस दुर्घटना में फैक्ट्री की लापरवाही तो नहीं. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने पर सीएम का जताया आभार.

author-image
Mohit Saxena
New Update
santosh

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह Photograph: (social media)

Bihar News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 श्रमिकों के घायल होने के मामले को लेकर बिहार  सरकार ने गंभीरता से लिया है. बिहार सरकार की ओर से गठित एक जांच दल को जल्द ही तेलंगाना के लिए रवाना होगा. यह जांच दल उस केमिकल फैक्ट्री की जांच करने वाला है. यहां हुए धमाके में​ बिहार के दो श्रमिकों की मौत हो गई.  बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस  में कहा कि यह पहला मौका है जब किसी राज्य की फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में बिहारी श्रमिकों की मौत के बाद​ बिहार सरकार की जांच टीम मौके पर जाकर घटना की जांच कर सकेगी.

Advertisment

इस जांच टीम में विशेषज्ञों को शामिल किया जाने वाला है. सिंह के अनुसार, हम जांच में यह तय करेंगे कि इस दुर्घटना में फैक्ट्री की ओर से कोई बड़ी लापरवाही तो नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री के स्तर पर किसी तरह की लापरवाही पायी जाती है तो इस मामले में तेलंगाना सरकार के साथ केंद्र सरकार से भी बात होगी. 

बिहार सरकार ने चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी

प्रेसवार्ता में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद भी शामिल हुए. श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि इस तरह की दुर्घटना के बाद बिहार सरकार पहली बार अपनी  टीम को घटना की जांच के लिए देश के किसी अन्य राज्य में भेज रही है. आपको बता दें कि केमिकल विस्फोट में मरने वाले दोनों श्रमिकों के आश्रितों को बिहार सरकार ने चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि और घायल 16 श्रमिकों को  50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है. विभागीय सचिव दीपक आनंद के अनुसार, दोनों मृतकों के पार्थिव शरीर को शाम पटना लाया गया है. यहां से दोनों शवों को उनके पैतृक गांव  तक पहुंचाने की प्रबंध बिहार सरकार करेगी. 

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए सीएम को बधाई 

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को मंत्रिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां युवाओं को रोजगार के लिए इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा है. कार्य अनुभव के अभाव में बिहार के युवाओं को देश के अन्य राज्यों में नौकरी पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य के कुल एक लाख, 5 हजार युवाओं इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए सरकार ने 685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Bihar Bihar State Government bihar state
      
Advertisment