Bihar News: पुनौराधाम माता जानकी के मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ जारी, 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि तय

Bihar News: मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. तीन चरणों में होगा मंदिर निर्माण, पुराने मंदिर का उन्नयन, पर्यटन संबंधित आधारभूत संरचना और मंदिर का 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि तय की गई.

Bihar News: मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. तीन चरणों में होगा मंदिर निर्माण, पुराने मंदिर का उन्नयन, पर्यटन संबंधित आधारभूत संरचना और मंदिर का 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि तय की गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
janki mandir

पुनौराधाम माता जानकी के मंदिर निर्माण के लिए बजट जारी Photograph: (social media)

Bihar News: राज्य सरकार ने सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का भव्य निर्माण कराने को लेकर 882 करोड़ 87 लाख रुपये जारी किए हैं. मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में करने फैसला लिया गया है. इसमें 137.34 करोड़ रुपये की लागत से पुनौराधाम स्थित पुराने मंदिर का उन्नयन कार्य, 728 करोड़ रुपये खर्च करके पर्यटन  संबंधित आधारभूत संरचना का विकास तथा 10 वर्ष तक इसके रख-रखाव पर 16.62 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान रखा गया. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में  मंगलवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर लगी. इसमें 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ ने सूचना भवन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

Advertisment

रामायण सर्किट का प्रमुख हिस्सा

अपर मुख्य सचिव डॉ.सिद्धार्थ ने कहा कि धार्मिक पर्यटन देश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. देवी सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को खास धार्मिक और पर्यटकीय महत्व है. इसके तहत अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का निर्माण कराया जाने वाला है. योजना के क्रियान्वयन के लिए ईपीसी मॉडल पर निविदा का प्रकाशन, निष्पादन और योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के स्तर पर कराया जा रहा है. यह स्थान रामायण सर्किट का प्रमुख हिस्सा है.
      
उन्होंने कहा कि देवी सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम का विशेष धार्मिक और पर्यटकीय  महत्व है. सरकार के इस तरह के प्रयास से अयोध्या धाम और पुनौराधाम के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा. व्यापक जनहित में श्रद्धालुओं की भावना और पर्यटन के व्यापक विकास की संभावना को ध्यान में रखते हुए मौजूदा पुनौराधाम को रामायण सर्किट के    तौर पर विकसित किया जाएगा.

Bihar News Bihar
      
Advertisment