/newsnation/media/media_files/2025/01/12/ubgh1wredzm9A4R5BWs6.png)
Patna: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav पर FIR, BPSC एग्जाम को लेकर किया था चक्का जाम Photograph: (Social Media )
बीपीएससी एग्जाम को लेकर पटना में चक्का जाम करना निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भारी पड़ा. पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पप्प यादव समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे थे कि तभी यह प्रदर्शन उग्र हो गया था जिससे हालात काबू से बाहर हो गए.
दरअसल, आज रविवार को राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आह्वाहन किया गया था. लगभग 150 लोगों द्वारा अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाक बंगला चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया. इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन में तोड़फोड़ कर दी तथा कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की गई.
पप्पू यादव पर हुई एफआईआर
सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए 15 उपद्रवियों को अरेस्ट किया गया है. वीडियो और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर शेष लोगों की पहचान की जा रही है.
पटना में BPSC छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन !#Bihar#BPSC#StudentProtest#NewsUpdate@LaxmiUpadhyay13pic.twitter.com/A2qOWBW4Y1
— News Nation (@NewsNationTV) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: CCTV: कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे का सामने आया वीडियो, धड़-धड़ाकर गिरती दिखी छत
इस बात का हो रहा है विरोध
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर विरोध हो रहा है. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया था. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार बंद में नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे थे कि तभी यह प्रदर्शन उग्र हो गया.
ये भी पढ़ें: Pratapgarh: हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुलिस ने किया हाशमी को अरेस्ट