Bihar: कुत्ते का कैसे बन गया निवास प्रमाण पत्र, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का आया मामले पर बयान

Patna: इसी प्रक्रिया में तकनीकी या मानवीय चूक के चलते मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते और एक ट्रैक्टर के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र जारी हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Patna: इसी प्रक्रिया में तकनीकी या मानवीय चूक के चलते मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते और एक ट्रैक्टर के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र जारी हो गया.

Patna: बिहारमेंचलरहेगहनमतदातापुनरीक्षणअभियानकेदौरानएकहैरानकरनेवालीघटनासामनेआईहै. पटनाजिलेकेमसौढ़ीप्रखंडमेंएककुत्तेऔरएकट्रैक्टरकेनामसेआवासीयप्रमाणपत्रजारीकरदियागया. यहमामलातबउजागरहुआजबसोशलमीडियापरइनदोनोंप्रमाणपत्रोंकीतस्वीरेंवायरल हो गईं.

ये है पूरा मामला

Advertisment

दरअसल, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य के तहत आवासीय प्रमाण पत्र की मांग तेजी से बढ़ी है. सरकार ने आरटीपीएसपोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है. इसी प्रक्रिया में तकनीकी या मानवीय चूक के चलते मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते और एक ट्रैक्टर के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र जारी हो गया.

जैसे ही यह मामला सामने आया, जिला प्रशासन हरकत में आ गया और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए. जांच में खुलासा हुआ कि कुछ लोगों ने मजाक या लापरवाही में फर्जी दस्तावेजों के साथ आवेदन किया और कर्मचारियों ने बिना सत्यापन के प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

डिप्टी सीएम का आया बयान

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि 'यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने से पहले पूरी तरह से जांच की जाए.' उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल और अन्य संवेदनशील जिलों में पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar SIR Update: बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, वोटर लिस्ट से हटेंगे इतने मतदाताओं के नाम

वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राजद नेताओं ने कहा कि जब कुत्तों और मशीनों को प्रमाण पत्र मिलने लगें, तो इससे सरकारी व्यवस्था की गंभीर खामियों का पता चलता है. फिलहाल, पटना जिला प्रशासन ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सत्यापन प्रक्रिया को और कड़ा करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election: SIR से हर सीट पर छटेंगे इतने मतदाता, जीत-हार को लेकर बदलेंगे समीकरण

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics: अमित शाह 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी का करेंगे दौरा, मिथिला के 10 फीसदी वोटबैंक पर होगी नजर

state News in Hindi state news Bihar News Deputy CM Vijay Sinha Bihar Deputy CM Vijay Sinha Bihar Politics Bihar SIR
Advertisment