/newsnation/media/media_files/2025/07/11/patna-crime-news-2025-07-11-02-16-22.jpg)
representational image
Patna: बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित वेटनरी कॉलेज कैंपस में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई. इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घायल युवक की पहचान मयंक के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये है पूरा मामला
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मयंक का दो दिन पहले कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि झगड़े के बाद से मयंक को लगातार धमकियां मिल रही थीं. आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते शनिवार को उस पर हमला किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर कर जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
हर पहलू की हो रही जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. कॉलेज कैंपस में अचानक हुई इस फायरिंग से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.
जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी
फिलहाल, पुलिस मयंक के पुराने विवाद और उसके संपर्क में रहे लोगों की सूची तैयार कर रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी तरह की अहम जानकारी मिल सके. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
यह भी पढ़ें: Bihar Bandh: पूर्व मध्य रेलवे पर दिखा असर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन