Patna: बिहार के छपरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, यहां 6 साल पहले दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोप में मृत घोषित की गई एक महिला को पुलिस ने राजधानी पटना के पुनपुन इलाके से जिंदा बरामद किया है. महिला अपने दूसरे पति और तीन बच्चों के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिता रही थी.
ये है पूरा मामला
मामला छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से जुड़ा है, जहां महिला की ससुराल थी. वहीं, उसका मायका सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसाबली गांव में है. वर्ष 2019 में महिला के पिता तेरस साह ने बेटी की मौत का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला छपरा कोर्ट में दर्ज कराया था. इस मामले में महिला के पहले पति सोनू कुमार सहित कुल 12 परिजनों को आरोपी बनाया गया था.
वर्षों तक चली जांच
पुलिस ने इस केस में वर्षों तक जांच की, लेकिन हाल ही में जब पहले पति सोनू कुमार को अपनी मृत पत्नी के जिंदा होने की सूचना मिली, तो उसने सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के केबड़ा गांव से पकड़ लिया.
पूछताछ में महिला ने कही ये बात
पुलिस की पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि उसने नयाचक गांव के युवक रवि राज से दूसरी शादी कर ली है और उसके तीन बच्चे हैं. महिला ने यह भी कहा कि वह अब रवि राज के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस ने उसे डोरीगंज थाने लाकर 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए छपरा न्यायालय भेज दिया है.
इस घटना के बाद इलाके के लोग हैरत में हैं. एक ओर जहां छह साल से आरोपी बनकर केस झेल रहे 12 लोगों को राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी ओर झूठे मुकदमे और पुलिस की लंबी जांच पर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना यह है कि न्यायालय इस मामले में आगे क्या फैसला देता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी
यह भी पढ़ें: Bihar News: एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौके पर ही मौत