Bihar: पटना एयरपोर्ट से लापता हुआ बेंगलुरु का सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

Patna News: देर रात तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 17 अक्टूबर को पटना एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Patna News: देर रात तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 17 अक्टूबर को पटना एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna Airport Software Engineer Kidnapped

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Patna: बेंगलुरु में नौकरी करने वाला बिहार के शिवहर जिले का 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य रहस्यमय तरीके से पटना एयरपोर्ट से लापता हो गया है. दिवाली की छुट्टियों में वह 16 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचा था, लेकिन एयरपोर्ट से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. तब से अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है.

Advertisment

दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

वेणु के पिता रामस्वरूप राय ने बताया कि बेटे से आखिरी बार शाम 6:34 बजे फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद कॉल कट गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जब देर रात तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 17 अक्टूबर को पटना एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एयरपोर्ट से उतरते ही बुक की रैपिडो बाइक

जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वेणु ने रैपिडो ऐप के जरिए दो बार बाइक बुकिंग की थी, लेकिन दोनों बार उसने बुकिंग कैंसिल कर दी. पुलिस ने दोनों ड्राइवरों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में वेणु आखिरी बार एयरपोर्ट के टोल गेट के पास चलते हुए दिखाई दिया. इसके बाद वह कहां गया, इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मामले पर क्या बोले थानेदार 

एयरपोर्ट थानेदार जितेंद्र राणा ने मीडिया को बताया कि अब तक की जांच में अपहरण की बात सामने नहीं आई है. ऐसी कोई सूचना या सबूत नहीं मिले हैं, जिससे यह लगे कि किसी ने उसका अपहरण किया है. पुलिस टीम उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है. साथ ही उसके  फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट और ईमेल की भी जांच की जा रही है ताकि किसी तरह का डिजिटल सुराग मिल सके.

पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट से लेकर आसपास के सभी रास्तों और कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल, इंजीनियर के लापता होने का रहस्य गहराता जा रहा है और परिजन उसकी सलामती के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Patna: लॉन्च हुआ नया भोजपुरी संगीत चैनल ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’, अम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में Tejashwi Yadav या Samrat Chaudhary सबसे अमीर प्रत्याशी कौन?

Bihar Crime News Patna Patna airport Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment