Patna: लॉन्च हुआ नया भोजपुरी संगीत चैनल ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’, अम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा ने किया शुभारंभ

Patna: अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने कहा की , 'मैं समझती हूं कि भोजपुरी संगीत हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए'.

Patna: अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने कहा की , 'मैं समझती हूं कि भोजपुरी संगीत हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए'.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
amrapali Dubey at Patna

amrapali Dubey at Patna Photograph: (NN)

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के होटल ताज में शनिवार को भोजपुरी संगीत जगत के लिए एक नया अध्याय जुड़ गया. यहां एक भव्य समारोह में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अम्रपाली दुबे और लोकप्रिय गायक-नायक राकेश मिश्रा ने नए भोजपुरी संगीत चैनल ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ (Solfa Music World) का शुभारंभ किया. इस मौके पर भोजपुरी जगत के कई नामचीन कलाकार और मेहमान मौजूद रहे.

Advertisment

शुभारंभ के अवसर पर चैनल के मालिक ने कहा, 'हमें ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. हमारा लक्ष्य भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और दर्शकों को उनके पसंदीदा कलाकारों से जोड़ना है.'

लॉन्च के साथ पहला गाना भी किया रिलीज

लॉन्च के साथ ही चैनल ने अपना पहला गाना ‘आग हई’ रिलीज किया. इस गीत को राकेश मिश्रा और पुनिता प्रिया ने अपनी आवाज दी है. गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा और चाहत सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गीत के बोल कुमार संदेश ने लिखे हैं, संगीत विकास यादव का है और निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है.

Amrapali Dubey
Amrapali Dubey Photograph: (NN)

भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए खास तोहफा

राकेश मिश्रा ने चैनल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'यह चैनल भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगा. मैं इस चैनल के साथ मिलकर भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा.'

वहीं अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने कहा, 'भोजपुरी संगीत हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. इसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ इसी दिशा में एक शानदार पहल है. मुझे खुशी है कि मैं इसके शुभारंभ का हिस्सा बनी.'

‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ एक 24 घंटे चलने वाला भोजपुरी संगीत चैनल है, जहां दर्शक नए और पुराने गीतों के साथ-साथ लाइव परफॉर्मेंस और म्यूजिक वीडियोज का आनंद ले सकेंगे.

Solfa Music World
Solfa Music World Photograph: (NN)

मौके पर कई कलाकार रहे मौजूद

इस मौके पर राकेश मिश्रा, अम्रपाली दुबे, संजय भूषण पटियाला, चाहत सिंह और प्रिया रघुवंशी समेत कई कलाकार मौजूद रहे. आयोजन के अंत में चैनल टीम ने सभी समर्थकों, कलाकारों और दर्शकों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ जल्द ही भोजपुरी संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey का नया दिवाली सॉन्ग रिलीज, गाना सुन झूम उठे फैंस, वीडियो वायरल

Patna amrapali dubey Patna News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment