Bihar Elections 2025: शिशिर, पटना की मेयर सीता साहू के बेटे हैं और इस बार बीजेपी से बगावत कर पटना साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उम्मीदवारों के हलफनामे सार्वजनिक हो गए हैं. इनमें नेताओं की संपत्ति, बैंक बैलेंस, गाड़ियां और आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आई है. हमेशा की तरह इस बार भी चुनावी मैदान में धनबल और बाहुबल दोनों की गूंज सुनाई दे रही है.
सम्राट चौधरी के पास 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति
तारापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद सम्राट चौधरी ने अपने हलफनामे में 11 करोड़ 11 लाख रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है. उनके बैंक खातों में 27 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि है.
तेज प्रताप यादव की संपत्ति 2 करोड़ के करीब
राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 1 करोड़ 96 लाख रुपये की अचल संपत्ति और करीब 91 लाख रुपये की चल संपत्ति है. कुल मिलाकर उनकी संपत्ति लगभग 2 करोड़ 88 लाख रुपये की है.
मोकामा से वीणा देवी के पास करोड़ों की संपत्ति
मोकामा सीट से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी, जो बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, ने अपने पास 1 करोड़ 90 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और 1 करोड़ 72 लाख रुपये का बैंक बैलेंस बताया है.
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब भी मैदान में
राजद ने सीवान से बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब को टिकट दिया है. उनके पास 2 लाख 56 हजार रुपये नकद, 35 लाख रुपये की गाड़ी और करीब 13 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने हैं.
सबसे अमीर उम्मीदवार शिशिर कुमार
पहले चरण में अब तक सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में शिशिर कुमार का नाम सामने आया है. उनके पास 23 करोड़ 36 लाख रुपये की संपत्ति है. शिशिर, पटना की मेयर सीता साहू के बेटे हैं और इस बार बीजेपी से बगावत कर पटना साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं.
धनबल और बाहुबल का संगम
हर चुनाव की तरह इस बार भी बिहार की राजनीति में बाहुबल और धनबल दोनों हावी दिख रहे हैं. उम्मीदवारों की संपत्ति के आंकड़े देखकर साफ है कि बिहार का चुनावी रण सिर्फ राजनीतिक विचारों का नहीं, बल्कि पूंजी और प्रभाव की जंग भी बन चुका है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनावः भाजपा के सिंबल पर मोहनिया से चुनाव लड़ेंगी संगीता कुमारी, शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद