Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने शुरू की जांच

Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल के जरिए भेजी गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल के जरिए भेजी गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Patna Airport

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Patna Airport Bomb Threat: बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक संदिग्ध ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर को शुक्रवार रात करीब 9.09 बजे ये धमकी भरा मेल मिला.

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली

बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर शुक्रवार रात को धमकी भरे मेल भेजा गया. जिसे उन्होंने उसी रात करीब 9.50 बजे देखा. इस धमकी भरे मेल के मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उसके बाद पटना एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में रात में ही बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की एक आपात बैठक बुलाई गई.

बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद  रहे. उसके बाद एयरपोर्ट पर गहन विश्लेषण और जानकारियां उपलब्ध की गईं. लेकिन रात 11 बजे इस धमकी भरे मेल को गैर-विशिष्ट करार दे दिया गया. यानी इस धमकी में तुरंत किसी भी खतरे का अंदेशा नहीं जताया गया. बावजूद इसके सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं सुरक्षा के कड़े कदम उठा रही हैं. इस धमकी भरे मेल के बाद एयरपोर्ट  प र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

यात्रियों और सामान हो रही कड़ी निगरानी

इस धमकी भरे मेल के बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके सामान पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर की निगरानी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और अन्य सहायक एजेंसियों के साथ सभी संबंधित लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पटना पुलिस और साइबर क्राइम सेल ईमेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान के कटऑफ स्विच को किसने की थी छूने की गलती? दोनों इंजनों के बंद होने का हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: 'युवाओं का सामर्थ्य भारत के उज्जवल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी', रोजगार मेला में बोले पीएम मोदी

bihar-news-in-hindi Bomb Threats Patna airport patna Airport Bomb Threat
      
Advertisment