PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेला के दौरान देशभर के 51 हजार से ज्यादा नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्रों का प्रदान किए. इसके बाद पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं के पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान जारी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पहचान है बिना पर्ची, बिना खर्ची.
पीएम मोदी ने युवाओं को किया संबोधित
पीएम मोदी ने रोजगार मेला के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को भारत सरकार में स्थानी नौकरी मिल चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि अब ये युवा राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. आज भी आपमें से कई ने भारतीय रेल में अपने दायित्वों की शुरुआत की है. कई साथी अब देश की सेवा के प्रहरी बनेंगे. डाक विभाग में नियुक्त हुए साथी अब गांव-गांव सरकार की सुविधाओं को पहुंचाएंगे. कई साथी हेल्प फॉर ऑल मिशन के सिपाही होंगे, कई युवा फाइनेंसर इन्क्लुजन इंजन को और तेज करेंगे.
'युवाओं का सामर्थ्य भारत के उज्जवल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी'
पीएम मोदी ने कहा कि आपके विभाग अलग-अलग हैं लेकिन उद्देश्य एक है राष्ट्र सेवा, सूत्र एक नागरिक प्रथम. पीएम मोदी ने कहा कि आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां है. एक डेमोग्रामी और दूसरी डेमेक्रेसी, यानी सबसे बड़ी आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र. युवाओं का ये सामर्थ्य हमारे भारत के उज्जवल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ी गारंटी है.
पीएम मोदी ने पांच देशों की यात्रा का किया जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन रात जुटी है. पीएम मोदी ने अपनी पांच देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि, हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी. इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं उससे दोनों जगह देश और विदेश भारत के नौजवानों का फायदा होना ही है. डिफेंस फार्मा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, एनर्जी, मिनरल्स, ऐसे कई सेक्टर्स में हुए समझौते से आने वाले दिनों में भारत को बहुत बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान के कटऑफ स्विच को किसने की थी छूने की गलती? दोनों इंजनों के बंद होने का हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapsed: दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण हादसा, चार मंजिला इमारत ढही