Delhi Building Collapsed: दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण हादसा, चार मंजिला इमारत ढही

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हालांकिं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हालांकिं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Seelampur Building Collapsed news in hindi

Delhi Building Collapsed:

Delhi Building Collapsed: दिल्ली में शनिवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां अचानक एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. आशंका है कि मलबे में 12 लोग फंसे हुए हैं. हालांकि, रेस्क्यू फोर्सेस ने अब तक चार लोगों का रेस्क्यू करके उन्हें मलबे से बाहर निकाल लिया है. कई लोग अब भी दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है. घटना दिल्ली के सीलमपुर इलाके की है. 

Advertisment

Delhi Building Collapsed: स्थानीय लोग भी कर रहे हैं मदद

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है. तीन से चार लोगों को अस्पताल लेकर गए हैं. आशंका है कि कई लोग इसमें फंस गए हैं. दमकल की सात गाड़ियां बचाव कार्य के लिए मौके पर मुस्तैद हैं. स्थानीय लोग भी मदद में जुटे हुए हैं. 

Delhi Building Collapsed: आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार गिर गई थी बिल्डिंग, एक की मौत

एक दिन पहले यानी शुक्रवार को आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई थी. मनोज शर्मा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में बाड़ा हिंदूराव पुलिस थाने में लापरवाही से मौत होने की एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली मेट्रो की ओर से मनोज के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात की गई है. मामले में दिल्ली मेट्रो ने भी जांच शुरू कर दी है.  

delhi Building collapsed delhi building collapsed
Advertisment