परेश रावल की मूवी 'द ताज स्टोरी' को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, लंदन में जीता 'बेस्ट फिल्म' का अवॉर्ड

The Taj Story: 'द ताज स्टोरी' की अंतराष्ट्रीय सफलता ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि भारतीय कहानियों की वैश्विक पहचान हो रही है.

The Taj Story: 'द ताज स्टोरी' की अंतराष्ट्रीय सफलता ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि भारतीय कहानियों की वैश्विक पहचान हो रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Paresh rawal

Paresh rawal Photograph: (Social)

Bihar: भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का क्षण सामने आया है. वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने लंदन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ कॉमन में आयोजित ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2025 में अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में 'बेस्ट फिल्म' का खिताब अपने नाम किया है. इस फिल्म को न केवल ब्रिटिश दर्शकों, बल्कि लंदन के स्थानीय निवासियों और वहां के फौजियों ने भी खूब सराहा. फिल्म में परेश रावल की दमदार अदाकारी ने सभी को प्रभावित किया. उनके अभिनय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह हर किरदार में जान फूंकने की कला में माहिर हैं.

Advertisment

CA सुरेश झा हैं निर्माता

फिल्म का निर्देशन लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने किया है, जिनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म के निर्माता CA सुरेश झा हैं और क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सत्यजीत हजारनिस ने संभाली है, जबकि एडिटिंग का काम हिमांशु एम तिवारी ने किया है.

paresh rawal tweet
paresh rawal tweet Photograph: (Social)

 

फिल्म में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें अमृता खानविलकर, जाकिर हुसैन, नमित दास, बृजेंद्र काला, स्नेहा वाघ, शिशिर शर्मा, श्रीकांत वर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, अनिल जॉर्ज, अभिजीत लेहरी, सिद्धार्थ भारद्वाज, और फ्लोरा जॉक्स जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा वीणा झा, लतिका, पंकज बेरी, आसित चटर्जी और बाल कलाकार स्वर्णिम व सर्वज्ञ ने भी अपने अभिनय से फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की हत्या, पति ने मारी गोली, मौके से फरार

कब रिलीज होगी फिल्म

'द ताज स्टोरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह ताज महल से जुड़ी ऐतिहासिक सच्चाइयों को दर्शाती है और एक गहरा सामाजिक संदेश भी देती है. इसकी अंतरराष्ट्रीय सफलता इस बात का प्रमाण है कि भारतीय कहानियां अब वैश्विक मंच पर अपनी खास पहचान बना रही हैं. यह फिल्म जल्द ही भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी जा रही है, जिसने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है.

यह भी पढ़ें: Bihar : पर्यटन को उद्योग की तरह विकसित करने के लिए नीति में बदलाव

यह भी पढ़ें: Bihar News: बेगूसराय में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, फैली दहशत

Bihar News Paresh Rawal Patna state news state News in Hindi
      
Advertisment