जमुई: शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे ने प्रेमिका की तस्वीरों को किया वायरल

आरोपी को पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
video viral

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

जमुई में एक सिरफिरे ने अपनी प्रेमिका के साथ की आपत्तिजनक तस्वीरें सिर्फ इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया क्योंकि उसने शादी करने से मना कर दिया था. मामला खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर का है जहां के रहने वाले एक सिरफिरे शख्स ने अपनी प्रेमिका की आपत्तिजनक हालात वाले तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद वायरल कर दिया. मामले में प्रेमिका की मां की तहरीर पर टाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के मांगोंबदर  के रहने वाले निवास कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को डीएसएम कॉलेज से उस समय गिरफ्तार किया जब वह परीक्षा देने आया था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- गोलीबारी कांड के बाद HAM का एक्शन, दानिश रिजवान को पार्टी से निकाला

मिली जानकारी के मुताबिक, कुमार जमुई में रहकर शहर के एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करता था. कोचिंग सेंटर में पीड़ित युवकी भी पढ़ने आते थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. इसी बीच आरोपी द्वारा कुछ वीडियो प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बना लिए गए थे. दोनों ने शादी के लिए अपने परिजनों से भी बात की और उन्हें अपने प्यार की जानकारी दी लेकिन दोनों के परिजन शादी के तैयार भी हो गए थे. इस दौरान दोनों के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और दोनों का रिश्ता टूट गया.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव को फिर याद आया उनका क्रिकेट प्रेम, बल्ला थामते ही खूब लगाए चौके - छक्के

रिश्ता टूटने के बाद लड़की की शादी कहीं और कर दी लेकिन लड़की की शादी नहीं चल सकी. आरोप है कि लड़की के प्रेमी ने ही उसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल की थी और उसी कारण शादी टूटी है. मामले में टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अब आरोपी निवास कुमार को बीए पार्ट-3 का परीक्षा देने के दौरान DSM कॉलेज झाझा से गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट: गौतम

HIGHLIGHTS

  • आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर वायरल किया वीडियो

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral Viral videos Social Media Black Mailing Jamui Crime News jamui news Crime
      
Advertisment