बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,831 हुई, अब तक 29 मौतें

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 95,473 नमूनों की जांच की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,831 हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
covid 19

बिहार में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4,831 हुई, अब तक 29 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर बरपाया हुआ है. इसका दोबारा से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही है. शनिवार को कोरोना के 233 नए मामले मिले, इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,831 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 95,473 नमूनों की जांच की गई है. कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,831 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज फूंकेगी बिगुल, अमित शाह करेंगे वर्चुअल रैली

सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 65 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 2,298 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,417 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,454 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में RJD पीटेगी थाली-कटोरा, वामदलों का विश्वासघात-धिक्कार दिवस

उन्होंने कहा, 'डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है. स्क्रीनिंग टीमें प्रतिदिन प्रवासियों के घर पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं और यह भी देख रही हैं कि वे होम क्वारंटाइन की गाइडलाइंस का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं.' उन्होंने कहा कि अब तक 5.31 लाख व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें से अब तक 233 ऐसे व्यक्ति मिले हैं जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में कठिनाई की शिकायत है. वहीं 8 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Bihar Corona Virus Patna
      
Advertisment