Nitish Oath Ceremony: पटना में 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Nitish Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सहयोगी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

Nitish Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सहयोगी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nitish Kumar oath ceremony

बिहार में नई सरकार का 20 नवंबर को शपथ ग्रहण Photograph: (ANI (File))

Nitish Oath Ceremony: बिहार में अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में होगा. रविवार को सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. उनके अलावा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री और गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. इस बात की जानकारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत एनडीए के शीर्ष नेताओं द्वारा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात और बिहार में सरकार गठन पर चर्चा के बाद पता चली है.

Advertisment

किस पार्टी को कितने मिल सकते हैं मंत्री

सूत्रों की मानें तो एनडीए ने सरकार गठन के लिए एक फॉर्मूला तैयार किया है जिसके तहत नए मंत्रिमंडल में गठबंधन के प्रत्येक सदस्य को हर छह विधायकों पर एक मंत्री पद दिया जाएगा. इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 15 या 16 और जेडीयू को 14 मंत्री पद मिल सकते हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को तीन मंत्री पद मिलेंगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है.

सीएम को लेकर नहीं हुई कोई घोषणा

हालांकि इसमें सबसे अहम बात ये है कि अगले मुख्यमंत्री के बारे में इसमें कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गठबंधन के लगभग सभी नेताओं - जिनमें पासवान और मांझी भी शामिल हैं ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद पर बने रहने का समर्थन किया है. लोजपा-रालोद प्रमुख और हाजीपुर के सांसद पासवान ने शनिवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह विधायकों को तय करना है कि अगला मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना ​​है कि नीतीश कुमार को सरकार का नेतृत्व करते रहना चाहिए."

बिहार चुनाव में एनडीए को मिला भारी बहुमत

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 243 में से 202 सीटों पर शानदार जीत मिली है. इनमें बीजेपी को 89, और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं. वहीं लोजपा-रालोद, हम (एस) को क्रमशः 19, 5 और 4 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैंने सिर्फ अपने भाई को त्यागा है, मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे', पारिवारिक विवाद पर बोलीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य

ये भी पढ़ें: लालू यादव के परिवार में नहीं थम रहा विवाद, रोहिणी आचार्य के बाद तेजस्वी की तीन और बहनें पटना से दिल्ली रवाना

nitish kumar oath ceremony
Advertisment