/newsnation/media/media_files/2025/11/16/nitish-kumar-cm-bihar-2025-11-16-18-45-13.jpg)
भव्य होगा नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह Photograph: (X@NitishKumar)
Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले भारी बहुमत के बाद अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का भी रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह एनडीए की जीत की तरह ही भव्य होगा. ये बात जेडीयू के एक नेता ने कही. हालांकि उन्होंने अभी ये नहीं बताया कि शपथ ग्रहण कब होगा. लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार तय की जाएगी.
पीएम मोदी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता शामिल होंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी आखिरी चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वे शपथ ग्रहण समारोह के लिए वापस बिहार आएंगे. पीएम मोदी ने ये वादा 9 नवंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए किया था.
जेडीयू नेता ने कहा कि, "चुनाव आयोग रविवार शाम तक नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंप देगा. यह पहला कदम है. वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक सोमवार को होगी. इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे, जिसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी."
जल्द तय हो जाएगा मंत्रालयों का बंटवारा
जदयू के एक अन्य नेता ने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे का फॉर्मूला मोटे तौर पर तय हो चुका है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का स्वरूप नया होगा, जिसमें पुराने और नए चेहरे शामिल होंगे, ताकि भारी जनादेश की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके. अध्यक्ष का पद पहले की तरह बीजेपी को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री संजय झा, जदयू के ललन सिंह और भाजपा के धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े ने दिल्ली में सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श किया. झा ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सब कुछ तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि, "विचार-विमर्श जारी है, क्योंकि बड़े जनादेश का मतलब बिहार की विकास यात्रा को और तेज़ी से और बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है. नई सरकार जल्द ही और समय से पहले आकार ले लेगी."
क्या बोले बिहार बीजेपी अध्यक्ष जायसवाल?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले सब कुछ तय किया जा रहा है. "बस कुछ ही दिनों की बात है." बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. उससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सोमवार और मंगलवार को सभी सहयोगी दलों के विधायक दल की बैठकें और एनडीए की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नेता का चुनाव होगा. इसके बाद नीतीश कुमार संयुक्त समर्थन पत्र के साथ अपना दावा पेश करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटों पर भारी जीत दर्ज की है. जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के परिवार में नहीं थम रहा विवाद, रोहिणी आचार्य के बाद तेजस्वी की तीन और बहनें पटना से दिल्ली रवाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us