कोरोना काल में मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकले नीतीश कुमार, कांग्रेस ने किया कटाक्ष

बिहार युवक कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर जहां कोरोना संक्रमण काल के दौरान मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकलने को लेकर कटाक्ष किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
CM Nitish Kumar

कोरोना काल में CM आवास से नहीं निकले नीतीश, कांग्रेस ने किया कटाक्ष( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार युवा कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक पत्र लिखकर जहां कोरोना संक्रमण काल के दौरान मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकलने को लेकर कटाक्ष किया है, वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर निशाना भी साधा है. युवा कांग्रेस ने प्रत्येक प्रवासी मजदूर को तत्काल 10 हजार रुपये देने की मांग भी की है. बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा कि काफी दिनों से आप अपने मुख्यमंत्री आवास के बाहर नहीं निकले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिवाला कानून में किया संशोधन, डिफाल्ट के नए मामलों में 6 महीने तक नहीं होगी कार्रवाई 

पत्र में कांग्रेसी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'आपकी बैठकों की कई तस्वीरें और चुनिंदा क्वोरंटीन सेंटर के लोगों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत जरूर सार्वजनिक की गई लेकिन उन क्वोरंटीन सेंटर की आपके द्वारा सुधि नहीं ली गई, जिस क्वोरंटीन सेंटर में विषैला सांप निकला था.' पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी कहा कि उन क्वोरंटीन सेंटर के लोगों की भी मुख्यमंत्री द्वारा सुधि नहीं ली गई जिसमें सूखा भात खाकर लोग दिन काट रहे.

यह भी पढ़ें: लद्दाख सीमा विवाद पर सैन्य स्तर की वार्ता से पहले चीन का नया पैतरा, ऐन मौके बदला कमांडर

पत्र में आगे लिखा गया, 'गया के क्वोरंटीन सेंटर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बिहार के क्वोरंटीन सेंटर की कहानी तो यहां तक चली की खाने में बिच्छु तक पाया गया. क्या मुख्यमंत्री जी ऐसे क्वोरंटीन सेंटर के लोग खुद को अभागा नहीं मानेंगे?' पत्र में सवालिया लहजे में कहा गया है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 25-30 लाख से अधिक श्रमिक बाहरी राज्यों से वापस बिहार आये हैं, जबकि अभी तक राज्य में कोरोना की जांच एक लाख लोगों की भी नहीं हुई है. जब जांच ही नहीं हुई है, तो कोरोना फैलाने का आरोप इन प्रवासी मजूदरों पर क्यों लगाया जा रहा है?

यह भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से बिहार लौटे शख्स ने 2 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर में किया सुसाइड

ललन कुमार ने पत्र में मांग करते हुए लिखा, 'बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को और राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बैंक खाते में 10 हजार रुपये तत्काल भेजे जाएं तथा जब तक इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता, तब तक उन्हें पेंशन या भत्ता के तौर पर प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जाए.' उन्होंने कहा कि आखिर यही मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं. दुर्भाग्य है कि ये आज पिछली पंक्ति में खड़े हैं.

यह वीडियो देखें: 

congress Lalan Kumar Bihar Nitish Kumar Bihar Congress
      
Advertisment