/newsnation/media/media_files/2025/03/28/J63V5y6rfqspiRlzAbUu.jpg)
Nawada elephant attack Photograph: (Social)
Bihar News: उत्तर प्रदेश के नवादा जिले में हाथियों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र का है, जहां तीन दिनों से हरदिया पंचायत के कोसदरिया गांव में गजराज का तांडव देखने को मिल रहा है. यहां मंगलवार की देर रात 22 की संख्या में हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार अकसर घने जंगल से हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाके में पहुंच जाता है. उसके बाद वहां के गरीबों के घरों को अपना निशाना बनाता है और सब कुछ तबाह करने के बाद लौट जाता है. इस बीच ग्रामीण दहशत में हैं.
घरों को पहुंचाया नुकसान
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां कोसदरिया गांव निवासी कुंवर मुंडा, कर्म सिंह मुंडा और डिंबा टूटी के पुत्र ने बताया कि वे लोग सभी परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे. 12 बजे रात में अचानक हाथी आए और पहले घर को क्षतिग्रस्त किया. उसके बाद घर में रखे राशन को भी तहस नहस कर डाला. खेत की सब्जी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में सभी ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: Elephant killed boy: भेड़िया और तेंदुए के बाद अब जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, बहराइच के युवक को कुचलकर मार डाला
ग्रामीणों की उड़ाई नींद
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व भाने खाप, सूअर लेटी, परतौनियां जंगल के रास्ते होते हुए हाथियों का झुंड नावाडीह होते हुए कोसदरिया गांव में पहुंच गया. यहां गजराज ने जमकर उत्पात मचाया और गांव में लगे नल-जल और सोलर लाइट को भी क्षतिग्रस्त किया है. हाथियों का इस कदर खौफ है कि ग्रामीण रात- रात भर जागने पर मजबूर हो रहे हैं. काफी भय का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हुआ यूं कि हाथी कोडरमा घाटी के मेघातरी होते हुए रजौली में प्रवेश कर गया है. लगातार हाथियों की तरफ से तबाही देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Elephant Attack Viral Video : हाथी के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, सूंड से ऐसा मारा कि देखकर कांप जाएगी रूह
फिलहाल, वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोडरमा की ओर से आए हुए हाथियों को वापस भेजने के लिए एक रेस्क्यू की टीम को लगाया गया है. पटाखा छोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर सभी लोगों से भी अपील की गई है कि वे घरों में रहें और इस दौरान बाहर नहीं निकलें.
यह भी पढ़ें: Bihar: जनसभा के बाद कांग्रेस नेता के मंच को ग्रामीणों ने गंगाजल से धोया, लगाया ये आरोप
यह भी पढ़ें: Bihar:'अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस ठोक देगी', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us