दोस्त को बचाने के लिए बिहार के वायुसैनिक ने झील में लगा दी छलांग, मुजफ्फरपुर के साहिल की नैनीताल में गई जान

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले वायु सेना के एक जवान की नैनीताल में झील में डूबने से मौत हो गई. जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. जताया जा रहा है कि वायुसेना कर्मी अपने दोस्त को बचाने के लिए झील में कूद गया. लेकिन दोनों की जान चली गई.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले वायु सेना के एक जवान की नैनीताल में झील में डूबने से मौत हो गई. जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. जताया जा रहा है कि वायुसेना कर्मी अपने दोस्त को बचाने के लिए झील में कूद गया. लेकिन दोनों की जान चली गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
iaf personnel drown in nainital

झील में डूबने से दो वायु सैनिकों की मौत Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar News: उत्तराखंड के नैनीताल में भारतीय वायु सेना के दो जवान झील में नहाते वक्त डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों के शवों को बरामद कर दिया गया है और उनके गृह राज्य पहुंचाने की तैयारियां की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले वायुसैनिकों में एक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. जो झील में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के लिए कूद गया लेकिन खुद भी अपनी जान गंवा बैठा.

Advertisment

नैनीताल के भीमताल में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के भीमताल में चाफी गांव के पास मुसाताल झील में नहाते वक्त ये हादसा हुआ. पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने वायु सेना के जवान प्रिंस और साहिल के शवों को बरामद कर लिया है. दोनों अपने दोस्तों सौरभ सिंह और बृजेंद्र के साथ झील में नहाने पहुंचे थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. सौरभ और बृजेंद्र ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. नैनीताल के सीओ प्रमोद साह के मुताबिक, मृतक छह अन्य लोगों के साथ मुसाताल गए थे. जैसे ही वे सौरभ और बृजेंद्र के साथ झील में नहाने लगे, दोनों डूब गए.

मुजफ्फरपुर का रहने वाला था साहिल

बता दें कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले वायु सेना का जवान साहिल राय अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था. लेकिन गुरुवार को झील में डूबने से उनकी मौत हो गई. साहिल अपने दोस्त को बचाने के लिए झूल में कूदे थे, लेकिन वह अपनी भी जान नहीं बचा पाए. पुलिस के मुताबिक, पठानकोट एयरफोर्स यूनिट में तैनात चार जवान अपनी चार महिला महिला मित्रों के साथ नैनीताल घूमने आए थे. गुरुवार को वे नैनीताल के मूसाताल पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के रहने वाले वायुसैनिक प्रिंस राज यादव झील में तैरने उतर गए लेकिन झील की गहराई ज्यादा थी जिसके चलते उनका संतुलन बिगड़ गया और वे डूबने लगे. अपने साथी को डूबता देख साहिल ने छलांग लगा दी, लेकिन वे भी डूब गए.

दोनों के शव किए गए बरामद

सीओ प्रमोद साह के मुताबिक, दोनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके साथ नैनीताल घूमने पहुंचे वायुसेना कर्मी सौरभ नयाल बडोदरा के रहने वाले हैं, जबकि विजेंद्र सिंह लखनऊ के हैं. जबकि सभी युवतियां गुजरात की रहने वाली हैं. मुजफ्फरपुर के रहने वाले साहिल दो भाइयों में बड़े थे. साहित के भाई टुनटुन राय ने बताया कि साहिल दोस्तों के साथ पहले हरिद्वार गया था.

साहिल के भाई ने बताया कि हरिद्वार से सभी लोग नैनीताल और फिर भीमताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि साहिल 24 साल के थे और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी. लेकिन शादी को लेकर चर्चा हो रही थी.  साहिल के भाई ने बताया, वे जब भी छुट्टियों में गांव आते थे तो युवाओं को गाइड करते थे. साहिल बहुत बहादुर थे और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी. बेटे की मौत से साहिल के पिता मुन्ना राय और मां किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Good News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगी सैलरी, जानें किस सेवा को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा, 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से की मुलाकात

drown Nainital Muzaffarpur Indian Air Force Bihar News
Advertisment