Bihar Crime News: बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला. ये रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशुनपुरा गांव की है. यहां गुड्डू अंसारी नामक युवक ने अपने पिता मुस्तकीम अंसारी की सिलबट्टे से कूचकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता के थे अवैध संबंध
मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू अंसारी ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे उसने अपने पिता के पड़ोस की महिला के साथ संबंधों का विरोध किया. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई. गुस्से में आकर गुड्डू ने सिलबट्टे के पत्थर से पिता के सिर पर कई वार किये, जिससे तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई.
नहीं लगा सका लाश को ठिकाने
अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने मीडिया को बताया कि गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद, गुड्डू ने पहले तो किसी को घटना के बार भनक तक नहीं लगने दी. इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने की साजिश रची. लेकिन शाम होते-होते यह बात पड़ोसियों के जरिए हरसिद्धि थाना तक पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
बता दें कि मोतिहारी में ऐसा पहली बार नहीं है. बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कभी भाई द्वारा भाई की हत्या, कभी साले द्वारा बहनोई का कत्ल, तो कभी पिता द्वारा बेटी को मौत के घाट उतारने की खबरें सामने आती रही हैं. यहां रिश्तों का कत्ल करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: गंगा नदी में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, अब तक तीन लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जूना अखाड़ा के सचिव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्चाई