Lalu Yadav on Kumbh Mela: लालू यादव ने महाकुंभ को बताया फालतू, NDA ने दिया करारा जवाब

Lalu Yadav on Kumbh Mela: लालू यादव ने कुंभ मेले को फालतू बताया, जिससे सियासी बवाल मच गया. NDA नेताओं ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
lalu yadav

Lalu Yadav on Kumbh Mela Photograph: (news nation )

Lalu Yadav on Kumbh Mela: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा, 'अरे कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ...' उनके इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है और NDA के नेताओं ने इस पर कड़ा पलटवार किया है.

Advertisment

लालू यादव ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के मामले में लालू यादव ने सीधे तौर पर रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि रेलवे के मिस मैनेजमेंट के कारण यह हादसा हुआ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि, जब उनसे कुंभ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे ही 'फालतू' करार दे दिया.

NDA नेताओं ने दिया तगड़ा जवाब

लालू यादव के इस बयान पर NDA नेताओं ने करारा जवाब दिया. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि 'राबड़ी देवी जब छठ करती हैं तो गंगा स्नान नहीं करतीं ? क्या उनका परिवार काशी विश्वनाथ के दर्शन करने नहीं जाता?' उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव हिंदू संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते भी कई रेल हादसे हुए थे, लेकिन तब उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "कुंभ करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है और लालू यादव इस पर राजनीति कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है."

सोशल मीडिया पर लालू यादव हुए ट्रोल

लालू यादव के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कुंभ को लेकर दिए गए उनके बयान की निंदा कर रहे हैं.

रेलवे ने भगदड़ की जांच शुरू की

रेलवे प्रशासन ने भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और दिल्ली स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को सील कर दिया गया है. हादसे की असली वजह क्या थी, इसका पता लगाने के लिए विशेष कमेटी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:नागपुर की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, विस्फोटक सामग्री बनाने का होता था काम, दो लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava को जबरदस्त रिस्पॉन्स, महाराष्ट्र में 6 बजे सुबह और आधी रात के शो जोड़े गए
ये भी पढ़ें: कृति सेनन और कबीर बहिया की शादी की चर्चाएं तेज, दिल्ली में माता-पिता से की मुलाकात?
ये भी पढ़ें:  नौकरी के नाम पर धोखा, हिंदू लड़कियों को विशेष रूप से बनाया जा रहा निशाना

Lalu Yadav Kumbh Mela Ashwini Vaishnaw New delhi railway station New Delhi Railway Station Stampede Stampede
      
Advertisment