/newsnation/media/media_files/2025/11/17/vip-chief-mukesh-sahani-2025-11-17-10-00-57.jpg)
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी Photograph: (Social Media)
Lalu Yadav family dispute: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवाद पैदा हो गया. जिसके चलते लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पार्टी और परिवार को छोड़ दिया. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की भी घोषणा कर दी. इस मामले में अभी तक तेजस्वी यादव की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
लालू परिवार के विवाद पर क्या बोले मुकेश सहनी
लालू यादव के पारिवारिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि चुनावी असफलताओं के बाद अक्सर आंतरिक तनाव सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति को दोष देना सही तरीका नहीं है. सहनी ने आगे कहा कि नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए और अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, "यह उनका पारिवारिक मामला है. अक्सर ऐसा होता है कि अगर हार होती है तो दोष किसी एक व्यक्ति पर डाल दिया जाता है. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए."
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Yadav’s daughter Rohini Acharya quitting politics and distancing herself from her family, Vikassheel Insan Party (VIP) chief Mukesh Sahani says, "It is a family matter, and we do not know the full details. Often, when there is a defeat, the blame… pic.twitter.com/GWlmm27jyr
— IANS (@ians_india) November 17, 2025
चिराग पासवान ने की शांति और एकता की अपील
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने लालू यादव परिवार की आलोचना करने से परहेज किया, लेकिन उनकी स्थिति के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, वह लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना मानते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह विवाद जल्द ही सुलझ जाए. पासवान ने कहा कि परिवार के भीतर एकता व्यक्ति को बाहरी चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना करने में मदद करती है. उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना ​​है कि शादी के बाद बेटी का असली घर उसका ससुराल नहीं रह जाता और इस तरह की सोच को पुराना बताया. उन्होंने कहा कि रोहिणी के भावुक बयान उनके दर्द को दर्शाते हैं और उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही सुधरेगी.
और क्या बोले केंद्रीय मंत्री पासवान?
चिराग पासवान ने कहा कि, "राजनीतिक मतभेद एक बात है, लेकिन वह मेरा परिवार भी हैं. जब किसी परिवार में तनाव होता है, तो मैं समझ सकता हूं कि यह कितना बेचैन करने वाला हो सकता है. मैं नहीं मानता कि शादी के बाद बेटी के लिए ससुराल ही एकमात्र घर होता है. मैं इस रूढ़िवादी सोच का समर्थन नहीं करता. कल जब उन्होंने यह सब कहा, तो मैं उस दर्द को समझ सकता था और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ही सुलझ जाए." केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ये टिप्पणी रोहिणी आचार्य द्वारा "राजनीति छोड़ने" और अपने परिवार से "अलगाव" की घोषणा के एक दिन बाद आई है.
ये भी पढ़ें: Nitish Oath Ceremony: पटना का गांधी मैदान बना नो एंट्री जोन, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर लिया फैसला
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: अभी भी 'गंभीर श्रेणी' में दिल्ली की हवा, 360 दर्ज किया गया AQI, प्रतिबंधों के बाद भी नहीं मिल रही राहत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us