/newsnation/media/media_files/2025/11/16/lalo-family-tree-2025-11-16-17-55-21.jpg)
Lalu Prasad Yadav Family Tree Photograph: (social media)
Lalu Yadav Family Tree: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पूरा कुनबा दोबारा से चर्चा में आ गया है. शनिवार को उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे राजनीति से पूरी तरह से छोड़ रही हैं. इसके साथ परिवार से नाता तोड़ लिया है. इस निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया है. रोहिणी इससे पहले तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने लालू यादव को किडनी दी थी. इसके बाद अब रोहिणी की अंदरूनी तकरार खुलकर सामन आ गई है.
राष्ट्रीय स्तर पर लालू यादव के परिवार की पहचान
बिहार की राजनीति में लालू यादव के परिवार का दबदबा रहा है. कभी किसी बयान को लेकर तो ​किसी शादी या पारिवारिक तस्वीर की वजह से चर्चा में रहा है. लालू के फैमली ट्री को देखा जाए तो शुरू में छह बेटियां हैं. इसके बाद दो बेटे और एक बेटी है. लालू यादव का परिवार न सिर्फ बिहार नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान बना चुका है.
Lalu Yadav Family Tree
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/16/laloo-2025-11-16-17-47-10.jpg)
Lalu Yadav Family Tree: राबड़ी देवी और लालू यादव
लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी बिहार की महिला सीएम रही हैं. राजनीति में वह शांत स्वभाव और घरेलू छवि के साथ जानी जाती हैं. तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं राबड़ी देवी. परिवार और पार्टी दोनों के निर्णयों में अहम भूमिका निभाई है.
1. मिसा भारती- सबसे बड़ी बहन
मिसा भारती लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनकी आयु 49 वर्ष रही है. वे दिल्ली में ज्यादा समय बिताती हैं.
2. रोहिणी आचार्या
रोहिणी अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रही हैं. वह दूसरे नंबर की बेटी हैं. राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर विचार रखती है. लालू यादव को उन्होंने अपनी किडनी दान की थी.
3. चंदा यादव
चंदा लालू यादव की तीसरी बेटी हैं. वे निजी जीवन में काफी व्यस्त है. सार्वजनिक जगहों और मीडिया में कम दिखाई देती हैं. पारिवारिक कार्यक्रमों में वह कभी-कभी दिखाई देती हैं.
4. रागिनी यादव- सपा परिवार से रिश्ता
रागिनी यादव लालू के ​परिवार में चौथे नंबर की बेटी हैं. इनकी शादी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुई.
5. हेमा यादव
हेमा यादव राजनीति से दूर रही हैं. वह पांचवीं नंबर पर आती हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं.
6. धन्नू (अनुष्का)
अनुष्का छठवें नंबर पर हैं. उनकी शादी हरियाणा के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुई. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. वे इंटीरियर डिजाइनर हैं.
7. तेज प्रताप यादव- बड़े बेटे
तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे हैं. वे हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं. कभी बयानों के लिए तो कभी अपनी वेशभूषा के लिए. हालांकि उन्हें परिवार से बेदखल कर दिया है.
8. तेजस्वी यादव- छोटे बेटे हैं. उन्हें पार्टी का सबसे मुख्य चेहरा बताया जाता है.
9. राजलक्ष्मी यादव: राजलक्ष्मी यादव सबसे छोटी बेटी हैं. शादी राजनीतिक परिवार में हुई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us