जदयू विधायक बोले, रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा

मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात कर करते हुए यह बात कही. रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है.

मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात कर करते हुए यह बात कही. रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Gopal Mandal

जदयू विधायक बोले, रिवॉल्वर लेकर चलता हूं, जरूरत पड़ी तो ठोक दूंगा( Photo Credit : IANS)

बिहार में सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल के पास हमेशा एक रिवॉल्वर होता है और जरूरत पड़ने पर ये किसी को भी ठोक सकते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह बात विधायक ने खुद कही है. जदयू विधायक के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. मंडल ने पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारे पास हमेशा रिवॉल्वर रिहता है. जरूरत पड़ेगी तो किसी को भी ठोक देंगे." बता दें विधायक का यह बयान रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के 'मछली पालन मंत्रालय' वाले बयान पर किया कटाक्ष

मंडल ने मीडियाकर्मियों से बात कर करते हुए यह बात कही. रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार गांव में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है.

यह भी पढ़ें : जदयू के पूर्व विधायक ने कहा, गठबंधन का कोई भरोसा नहीं, संगठन मजबूत करिए

ग्रामीणों ने उन्हें कथित तौर पर काफी देर तक बंधक बनाए रखा था. इस दौरान दोनों ही पक्षों की तरफ से काफी नोकझोंक हुई. बाद में जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव कर विधायक को छुड़ाया.

HIGHLIGHTS

  • विधायक गोपाल मंडल के पास हमेशा एक रिवॉल्वर होता है.
  • जदयू विधायक के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है.
  • 'हमारे पास हमेशा रिवॉल्वर रिहता है. जरूरत पड़ेगी तो किसी को भी ठोक देंगे.'
Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal JDU mla Bihar JDU MLA MLA Gopal Mandal जदयू विधायक बोले रिवॉल्वर जदयू विधायक
      
Advertisment