/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/katihar-news-91.jpg)
हर दिन सताता है हादसे का डर.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
कटिहार में इन दिनों नेशनल हाइवे पर चलना वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है. यहां सड़क बदहाल नहीं है, मुसीबत तो किसानों की मनमानी बन गई है जो बीच सड़क पर मक्का सुखाने लगते हैं. नारायणपुर टू कटिहार फोरलेन मुख्य हाईवे से हर दिन हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन किसान बेपरवाह होकर बड़े आराम से सड़क पर अतिक्रमण कर मक्का फैला देते हैं. इससे ड्राइवर्स को ना सिर्फ गाड़ी चलाने में दिक्कत होती है बल्कि हादसे का डर भी पल पल सताता है. हालांकि वाहन चालकों की परेशानी सिर्फ यही नहीं है. अगर गलती से गाड़ी मक्के पर चढ़ गई तो किसान उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update Today: बिहार के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, पटना समेत इन शहरों में आंधी-बारिश के आसार; जानें अपने जिले का हाल
हाईवे पर गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल
एक तरफ जहां आवाजाही करने वाले वाहन चालक और राहगीर परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर किसानों की भी अपनी ही परेशानी है. किसानों का कहना है कि उनके पास फसल सुखाने के लिए जगह ही नहीं है तो वो मजबूर होकर सड़क पर मक्का सुखाते हैं. मक्का सुखाने की जगह नहीं है इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि किसान कहीं भी अपनी फसल सुखाने लगे. हालांकि किसानों की मनमानी के खिलाफ मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि सड़क पर जो भी मक्का सुखाने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल, अब आश्वासन तो मिल गया है. देखना होगा कि वाहन चालकों को इस परेशानी से निजात कब तक मिलता है.
रिपोर्ट : ताजीम हुसैन
यह भी पढ़ें : सासाराम हिंसा : पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार, अबतक 63 पहुंचे सलाखों के पीछे
HIGHLIGHTS
- ये सड़क है या मक्के का खेत?
- हाईवे पर गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल
- हर दिन सताता है हादसे का डर
- किसानों की मनमानी बनी मुसीबत
Source : News State Bihar Jharkhand