/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/weather-update-bihar-49.jpg)
बिहार के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में बीते दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा था. कुछ दिनों से पटना समेत पूरा प्रदेश गर्म पश्चिमी हवा की चपेट में है, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सहित राजधानी का मौसम सुहावना बना हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से पुरवाई हवा के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था. वहीं, शुक्रवार को पछुआ मौसम के कारण मौसम सर्द हो गया. राजधानी सहित अन्य जिलों में शुष्क हवा के कारण तापमान में हुई वृद्धि से लोग गर्मी से परेशान रहे. पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बक्सर में राज्य का अधिकतम अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा, पूरे राज्य में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इसके साथ ही रविवार और सोमवार को पटना समेत पूरे प्रदेश में आंधी-तूफान के आसार है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान गया और बांका जिले में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. बांका के चंदन में 1.8 मिमी, गया के फतेहपुर में 1.8 मिमी, गया के बजीरगंज में 0.6 मिमी, गया शहर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके अलावा पटना सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय बादल छाए रहे. वहीं, दोपहर में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान दिखें, लेकिन फिर शाम को ठंडी हवा के चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर धाम के बिहार आगमन पर सियासत, हिंदू-मुस्लिम का उठा मुद्दा
इन शहरों का तापमान
आपको बता दें कि बिहार के कुछ जिलों का तापमान पटना 38.6, गया 37.9, भागलपुर 37.4, पूर्णिया 36.6, वाल्मीकि नगर 38.0 रिकॉर्ड किया गया. साथ ही मुजफ्फरपुर 34.6, छपरा 36.2, दरभंगा 36.0, सुपौल 36.2, फारबिसगंज 35.6, सबौर 34.2, डेहरी 38.0, मोतिहारी 37.5, शेखपुरा 38.3, जमुई 37.1, बक्सर 41.6, भोजपुर 39.4, औरंगाबाद 39.1, बेगूसराय 36.3, बांका 36.8, कटिहार 36.2, नवादा 37.6, अररिया 34.6, जीरादेई 37.0, किशनगंज 34.0 सेल्सियस दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव
- पटना समेत इन शहरों में आंधी-बारिश के आसार
- तापमान गिरने से मिलेगी राहत
Source : News State Bihar Jharkhand