सासाराम हिंसा : पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार, अबतक 63 पहुंचे सलाखों के पीछे

पुलिस द्वारा सासाराम हिंसा में अबतक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जवाहर प्रसाद पर हिंसा भड़काने का आरोप है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
jawahar

जवाहर प्रसाद मामले में नामजद आरोपी हैं( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

राम नवमी के अवसर पर सासाराम में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी व पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद को उनके लष्करीगंज  आवास से शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार किया कर लिया है. उनके साथ साथ मो. शाहनवाज आलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में जवाहर प्रसाद नामजद आरोपी हैं. पुलिस द्वारा सासाराम हिंसा में अबतक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जवाहर प्रसाद पर हिंसा भड़काने का आरोप है. रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मामले में नामजद आरोपियों पर सरेंडर करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

Advertisment

publive-image

जवाहर प्रसाद (फाइल फोटो)

सासाराम समेत 5 जिलों में भड़की थी हिंसा

बता दें कि 30 मार्च 2023 को रामनवमी के दिन जब जुलूस निकलने के बाद एक पंडाल खाली था. खाली पंडाल में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की जाती है. जुलूस खत्म होने के बाद पंडाल पहुंचने पर लोगों ने पंडाल में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया और इससे आहत लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट दिया और यहीं से मामूली विवाद की शुरुआत होती है.

ये भी पढ़ें-सासाराम हिंसा के बाद अदा की गई जुमे की नामाज, हिंदूओं ने बांटे गुलाब

बिहार पुलिस के मुताबिक दिनांक-30.03.2023 की रात्रि में रोहतास जिला के नगर थाना अन्तर्गत ग्राम मदार दरवाजा में रामनवमी जुलूस के निकाले जाने के क्रम में दो समुदाय के युवकों के बीच आपत्तिजनक  शब्दों को लेकर विवाद हो गया, जिसको लेकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कुचेष्टा की गई.  पुलिस के मुताबिक, पुनः उस विवाद को लेकर दिनांक-31.03.2023 को लगभग 11.00 बजे ग्राम मदार दरवाजा में दोनों समुदायों के कतिपय असमाजिक तत्वों के बीच पथराव एवं आंशिक आगजनी की घटना घटित हुई. घटनास्थल पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल पहुँचकर आवश्यक  कार्रवाई की गई.

publive-image

बिहार के 5 जिले रोहतास (सासाराम), नालंदा, भागलपुर, गया और मुंगरे में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हिंसक झड़पों की खबरें आई थीं. इस दौरान बिहार शरीफ में हिंसा के क्रम में एक युवक की भी मौत हो गई थी. नालंदा में धारा 144 लागू कर दिया गया था. इतना ही नहीं सासाराम, बिहारशरीफ में कई दिनों तक इंटरनेट सेवा भी बाधित रही थी.

HIGHLIGHTS

  • सासाराम हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार
  • मामले में नामजद आरोपी हैं जवाहर प्रसाद
  • लष्करीगंज आवास से गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक
  • मामले में अबतक 63 आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Jawahar Prasad Arrest sasaram hinsa Ex BJP MLA Jawahar Prasad Arrest
      
Advertisment