/newsnation/media/media_files/2025/09/24/rahul-tejaswi-alliance-manifesto-2025-09-24-19-03-23.jpg)
Bihar Elections
बिहार में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का सीट शेयरिंग समझौता हो गया है. अब बारी है विपक्ष की. उम्मीद है कि मंगलवार देर शाम तक विपक्षी इंडी गठबंधन संयुक्त रूप से सीटों का ऐलान कर देगा. विपक्षी गठबंधन के सभी दलों ने आपसी सहमति के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है.
दिल्ली में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
एक दिन पहले, शाम करीब चार बजे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. सबसे पहले तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. करीब 35 मिनट तक दोनों नेताओं ने बातचीत की. इसी बैठक में तेजस्वी ने वेणुगोपाल के समक्ष सीट शेयरिंग फॉर्मूला रखा. सूत्रों ने बताया कि इस फॉर्मूले के तहत बिहार में कांग्रेस को 55 सीटें दी गईं, जिसे वेणुगोपाल तुरंत खारिज कर दिया.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट
बिहार में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है
वेणुगोपाल ने मीटिंग में कहा कि बिहार में पिछले कुछ समय में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है. तेजस्वी अब तक इसके लिए राजी नहीं हुए हैं. हालांकि, संभावनाएं हैं कि तेजस्वी कांग्रेस को 60 सीटें दे सकते हैं. वेणुगोपाल के बाद तेजस्वी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. दोनों नेता सीट बंटवारे के लिए करीब-करीब मान चुके हैं.
ऐसा हो सकता है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
सूत्रों के हवाले से मानें तो राजद सबसे अधिक 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं कांग्रेस महज 60 सीटों पर ही अपना दमखम दिखाएगी. अन्य दलों को उनके जनाधार के हिसाब से सीटें दी जाएंगी. जैसे- भाकपा माले को 19, वीआईपी को 15, सीपीएम को 6 और सीपीआई को चार सीटें आवंटित की जाएंगी. हालांकि, अभी ये सब अनुमान ही है क्योंकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. बाकी की चार सीटों और अपने कोटे की सीटों में से कुछ सीटें राजद, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आईपी गुप्ता की पार्टी को देगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान