पटना : बिहार मिलिट्री पुलिस के बैरक में सेवानिवृत्त जवान कोरोना संक्रमित मिला, मचा हड़कंप

राजधानी पटना में बिहार मिलिट्री पुलिस के बैरक में एक सेवानिवृत्त जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

बिहार मिलिट्री पुलिस के बैरक में सेवानिवृत्त जवान कोरोना संक्रमित मिला( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना में बिहार मिलिट्री पुलिस के बैरक में एक सेवानिवृत्त जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद वहां हडकंप मच गया है. इस पूरे परिसर में बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) 5, बीएमपी 10 और बीएमपी 14 के जवान रहते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मिला यह जवान बीएमपी 14 से था, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली से दूसरी विशेष ट्रेन आज बिहार के लिए होगी रवाना

जो पूर्व जवान कोरोना संक्रमित मिला है वह सेवानिवृत्त होने के बाद भी लॉकडाउन के कारण बैरक में रह रहा था. सबसे अहम बात यह है कि पटना में अधिकारी, मंत्री के बॉडीगार्ड से मुख्यमंत्री आवास और राजभवन तक बीएमपी जवानों की तैनाती रहती है. फिलहाल इस जवान के कमरे के 14 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

बता दें कि संक्रमण के प्रभाव से बिहार के 38 जिलों में से 33 जिले प्रभावित हैं. इस बीच शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में छह नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 556 तक पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को 6 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है, इसके बाद, बिहार में कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 556 हो गई है। ये सभी 6 मरीजों की पहचान समस्तीपुर में हुई है.

यह भी पढ़ें: उद्योग और व्यापार जगत को जीएसटी में दी गई बड़ी राहत, मोदी ने कही यह बात

बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. इधर, बिहार में कोरोना वायरस (ब्वतवदंअपतने) का संक्रमण 33 जिलों में पहुंच चुका है. राज्य में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Covid 19 Bihar Patna
      
Advertisment