/newsnation/media/media_files/2025/11/09/rahul-gandhi-2025-11-09-16-58-15.jpg)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Photograph: (Rahul Gandhi YouTube)
Rahul Gandhi Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के पूर्णिमा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, पिछली मीटिंग के दौरान एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि आप बिहार चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने उन्हें जवाब दिया कि पिछले मैंने हरियाणा पर जानकारी दी. जिसमें मैंने देश को दिखाया कि मोदी और शाह ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने हरियाणा का चुनाव चोरी किया है उसके बारे में आप क्यों नहीं पूछते.
हरियाणा में 25 लाख फर्टी वोटर- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा का चुनाव बीजेपी के लोगों ने चोरी किया है. दो करोड़ वोटर हैं 25 लाख फर्जी वोटर बीजेपी के लोग यूपी से आकर हरियाणा में वोट करते हैं. हरियाणा से जाकर यूपी में वोट करते हैं. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि एक व्यक्ति के घर में 500 लोग रहते हैं, जब हमने चेक किया तो वहां कोई नहीं रहता है. राहुल गांधी ने कहा कि एक महिला का वोट एक दो बार नहीं बल्कि 200 बार तक आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का ये चुनाव जीतने का तरीका है.
'बिहार में करेंगे शिक्षा के लिए काम'
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव चोरी क्यों करती है. आपका धन, आपके स्कूल, आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रोजगार छीनकर दूसरों को दे दिया जाए. राहुल गांधी ने एक बार फिर से दोहराया कि नीतीश जी की सरकार यहां नहीं है, रिमॉट कंट्रोल की सरकार है. राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी की सरकार अब बिहार में कभी नहीं बन सकती है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, आप पूरे देश में जाइए और देखिए आपके लोग हमारे लोग, बिहार के लोग सभी प्रदेशों में आपको मिलेंगे.
बिहार के लोग देशभर में करते हैं मजदूरी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग वहां मजदूरी करते हुए मिलेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश अगर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सड़क, अस्पताल बनाया जाता है. बिहार के ये मेहनत सबकुछ बनाती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो चोरी करता है वो अंत में पकड़ा जाता है. जो चोरी करता है वो डरता है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने देश में वोट चोरी की, ये लोग यहां की जनता से डरते हैं. ये एक न एक दिन जरूर पकड़े जाएंगे.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि महागठबंधन शिक्षा का काम करेगा, कॉलेज, स्कूल, इंग्लिश मीडियम स्कूल हम बिहार में खोलेंगे. मगर मेरा बिहार के युवाओं से वादा है, जब चीन, जापान, कोरिया समेत दुनियाभर से हर साल हजारों छात्र यहां पढ़ने आते थे. राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक पर नेताओं ने आपका साथ नहीं दिया. हम बिहार में एक बार फिर से नालंदा विश्वविद्यालय खोलकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: देश में बड़ी आतंकी हमले की रची जा रही थी साजिश, गुजरात ATS ने किया भंडाफोड़, ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Mumbai News: उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के पास दिखा ड्रोन, शिवसेना-यूबीटी ने जताई सुरक्षा की चिंता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us