Crime: पति परमेश्वर से बना दानव, कुल्हाड़ी से मार पत्नी का किया ऐसा हाल

समस्तीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया.

समस्तीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
axe

पति परमेश्वर से बना दानव( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. कहते हैं शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है, जहां सात फेरों के साथ ही सात कसमें खाई जाती है. पति-पत्नी आजीवन सुख-दूख में साथ रहने और एक-दूसरे की रक्षा करने की कसमें खाते हैं. वहीं, एक कलयुगी पति ने पत्नी की ही हत्या का प्रयास कर दिया. जहां पति की दरिंदगी देखने को मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. मामला मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक के पास की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में रसीले आम की पेटियों ने उगली शराब, पीने के लिए मची होड़

पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

जख्मी महिला की पहचान चांदनी खातून के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद आरोपी पति मोहम्मद अजीज मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में जख्मी महिला की मां का बताना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. बीती रात से ही दोनों के बीच विवाद हो रहा था. वहीं, सोमवार दोपहर दोनों के बीच विवाद के दौरान पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें- गरीब रथ एक्सप्रेस में नंबर नहीं देने पर लड़की से छेड़छाड़, फिर..

पत्नी को जख्मी कर पति फरार

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले के संबंध में थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन का बताना है कि पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला किया. आरोपी पति घटना के बाद से फरार चल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला
  • पत्नी को जख्मी कर पति फरार
  • पत्नी की स्थिति गंभीर, चल रहा इलाज

Source :

Samastipur News bihar latest news Samastipur crime Crime news Bihar crime
Advertisment