Advertisment

गरीब रथ एक्सप्रेस में नंबर नहीं देने पर लड़की से छेड़छाड़, फिर..

सहरसा से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रेन में सबके सामने एक लड़की से छेड़छाड़ की गई. बता दें कि लड़की ने लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
gareeb rath train

गरीब रथ एक्सप्रेस में लड़की से छेड़छाड़( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

सहरसा से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रेन में सबके सामने एक लड़की से छेड़छाड़ की गई. बता दें कि लड़की ने लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी, बोगी के अंदर एक युवक ने उससे मोबाइल नंबर मांगा और लड़की का हाथ पकड़कर जबरन नंबर मांगने लगा. वहीं विरोध करने पर लड़की ने अभद्र व्यवहार किया, जिससे वह काफी डर गयी, उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद मामला रेल थाना मुजफ्फरपुर पहुंचा. अब युवती ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि, ''जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है. ये मामला गोरखपुर के पास का है. इस पर जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है और मामला संबंधित थाने को भेजा जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: भतीजे ने चाचा को मारी गोली, 10 धुर जमीन को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ के लिए युवती ने पकड़ी थी ट्रेन

इसके साथ ही आपको बता दें कि शिकायत में लड़की ने पुलिस को बताया है कि, ''वह मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी टिकट 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में थी. वह लखनऊ जाने के लिए निकली थी और मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर ट्रेन की बोगी नंबर 13 में बैठ गयी. जब ट्रेन गोरखपुर जंक्शन पहुंची तो एक युवक बगल में आकर बैठ गया और उसने मेरा हाथ पकड़ लिया. वह लगातार मोबाइल नंबर मांगने लगा, नंबर नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने लगा, जिससे वह काफी डर गयी थी.''

आपको बता दें कि उसने अपने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी, उसकी तबीयत भी खराब हो गई, किसी तरह वह लखनऊ पहुंच कर वहां उतरी, फिर अपने परिचित के घर गई. वहां उनका इलाज किया गया. इसके बाद घटना की शिकायत रेलवे कंट्रोल को भी दी गई, जिसके बाद मामला जीआरपी में दर्ज कराने की बात कही गई. इसके बाद लड़की ने रेल थाने मुजफ्फरपुर में शिकायत दर्ज करायी, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

HIGHLIGHTS

  • गरीब रथ एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी
  • डरी लड़की ने किया पिता को कॉल 
  • मौके पर पहुंची पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Train crime gareeb rath train facilities gareeb rath train crime GKसबसे बड़ी कुरान gareeb rath train Train Indian Railway muzaffarpur-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment