/newsnation/media/media_files/YJ9rlhbQ85Eh0IsjKmXP.jpg)
बिहार इस समय भीषण बारिश और जलजमाव की मार झेल रहा है. शुक्रवार (3 अक्टूबर) रात से शुरू हुई बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. गोपालगंज, सासाराम, मोतिहारी, सीवान, पटना, नालंदा और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में सड़कें तालाब में बदल गई हैं और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
नदियां उफान पर, बाढ़ का खतरा बढ़ा
आपको बता दें कि सीतामढ़ी और शिवहर में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भी भारी वर्षा के कारण बागमती और अधवारा समूह की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. सीतामढ़ी प्रशासन ने आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी भी जरूरत पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
रोहतास में बाढ़ जैसे हालात, SDRF की टीम तैनात
रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी भर जाने से मरीज और डॉक्टर फंस गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. अस्पताल की सेवाएं बाधित हो गई हैं और मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीएम और विधायक मौके पर मौजूद हैं. प्रशासन ने बताया कि जल्द ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचेगी.
सीवान, पटना और नालंदा में तबाही
सीवान में रातभर हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न है. पूजा पंडालों में घुटने भर पानी भर गया, जिससे मूर्ति विसर्जन में कठिनाई आ रही है. नगर परिषद की लचर तैयारियां उजागर हो गई हैं. पटना के मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क धंसने से बड़ा हादसा हुआ. इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात रोक दिया गया है. नालंदा के बिहार शरीफ में एक छह मंजिला मकान झुक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आस-पास के घरों में दरारें पड़ गईं, और कई परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं.
सासाराम और गोपालगंज में बाढ़ का मंजर
सासाराम में लगातार बारिश से 100 से अधिक कारें पानी में डूब गईं और कई कच्चे मकान गिर गए. नारायण मेडिकल कॉलेज का पूरा परिसर पानी में डूब गया है. प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. गोपालगंज में हालात और भी खराब हैं. यहां कलक्ट्रेट, रजिस्ट्री कचहरी और अस्पताल तक में पानी भर गया है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुटने भर पानी जमा है. मरीज और स्वास्थ्यकर्मी बुरी तरह परेशान हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी ने बिहार के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मधुबनी, दरभंगा और वैशाली में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. मुजफ्फरपुर, सारण और सुपौल में अति भारी बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) का भी अलर्ट जारी किया है.
तापमान में गिरावट
बता दें कि लगातार बारिश के कारण बिहार में दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर रह गया है. अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. कई जगह लोग ठंड महसूस कर रहे हैं.
लगातार जारी बारिश से पूरा बिहार संकट में है. प्रशासन अलर्ट पर है, राहत और बचाव कार्य जारी हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, क्योंकि आने वाले दो दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सहरसा के मछुआरो की आय अब पकड़ेगी रफ्तार, नाव जाल पैकेज वितरण योजना के तहत बिहार सरकार देगी 90 फीसदी अनुदान
यह भी पढ़ें- पटना में दिसंबर से चलेगी बिहार की पहली इलेक्ट्रिक वाटर मेट्रो, ₹908 करोड़ की परियोजना