Gopal Khemka Murder Case: बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, बिहार पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे बिजनेसमैन अशोक साव को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि अशोक साव की गिरफ्तारी से गोपाल खेमका की हत्या के कई राज खुल सकते हैं. बताया जा रहा है अशोक साव एक बिल्डर है.
अशोक साव ने दी की गोपाल खेमका की सुपारी
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि अशोक साव ने ही उमेश को गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी थी. जिसके लिए उसने 10 लाख रुपये में डील की थी. जिसके लिए उसने एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुलिस को उस पर पहले से ही शक था, लेकिन जब उसके खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत और उसकी लोकेशन मिल गई तो पुलिस की विशेष टीम ने उसे धर दबोचा.
वहीं पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी उमेश यादव के पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख रुपये कैश बरामद किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए उमेश यादव को हथियार मुहैया कराने का काम एक अन्य आरोपी विकास उर्फ राजा ने किया था, जिसे पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया.
घर के बाहर पकड़े गए संदिग्ध से पुलिस ने की पूछताछ
बता दें कि गोपाल खेमका की शुक्रवार रात करीब साढे ग्यारह बजे गांधी मैदान के पास स्थित उनके आवास के बाहर गोली माकर हत्या कर दी गई थी. जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतकर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उनपर तोबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस दौरान एक गोली गोपाल खेमका के सिर में लगी.
गोली मारते ही शूटर स्कूटी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस गोपाल खेमका के घर के बाहर से पकड़े गए संदिग्ध से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या के बाद शूटर उमेश यादव सीधे अशोक साव के फ्लैट पर जाकर रुखा था. जिससे इस हत्याकांड में अशोक साव के शामिल होने के शक को मजबूती दी. पुलिस को इस बात का संदेह है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई गहरी व्यावसायिक रंजिश भी हो सकती है. इसीलिए अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शूटरों को हथियार देने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
ये भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में जादू-टोना के आरोप एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या