/newsnation/media/media_files/2025/07/08/gopal-khemka-murder-case-one-accused-killed-in-police-encounter-2025-07-08-13-10-31.jpg)
Gopal Khemka Murder Case
Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को ढेर कर दिया है. आरोपी राजा ने शूटर उमेश को हथियार उपलब्ध करवाए थे. हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी और एसटीएफ रेड मारने गई थी. राजा ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और पुलिस की गोली में वह ढेर हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात 2.45 बजे माल सलामी थाने से दो किमी दूर दमरिया घाट के पास राजा और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया था, जिसमें 29 साल के राजा की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल की जांच की. घटनास्थल से एक पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी
बता दें, इससे पहले हत्याकां में शहर से उमेश कुमार नाम के एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उमेश को हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना गया है. एसआईटी की टीम हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी है.
Patna, Bihar: In Gopal Khemka Murder Case, Shooter Umesh Kumar has been arrested by STF and Patna Police. He confessed to killing Khemka for ₹1 lakh due to financial issues. A raid was conducted at Udaygiri Apartment under Kotwali PS and weapons were recovered from the Ganga… pic.twitter.com/NY5YNq58Pz
— IANS (@ians_india) July 7, 2025
Gopal Khemka Murder Case: शनिवार को हुई थी गोपाल की हत्या
बता दें, शनिवार को गोपाल खेमका की हत्या हुई थी. वे जब अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए. उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच और तेज कर दी. पुलिस ने आशंका जताई है कि गोपाल की हत्या की वजह जमीनी विवाद या फिर रंजिश हो सकती है.