17वीं विधानसभा सत्र का आज से आगाज, 105 सदस्य पहली बार लेंगे शपथ

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 प्रतिशत यानी 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे. पिछली विधानसभा के सदस्य रहे 98 यानी 40.3 फीसद सदस्य इस विधानसभा में दोबारा जीतकर आए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Bihar Legislative Assembly

105 सदस्य पहली बार लेंगे शपथ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

17वीं बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से आगाज हो रहा है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए विधानसभा को तैयार किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले इस 5 दिवसीय सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नया प्रावधान देखने को मिलेगा. वहीं, इस बार 105 सदस्‍य पहली बार विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ लेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिहार के सारण में एसिड अटैक में 20 लोग घायल

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 प्रतिशत यानी 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे. पिछली विधानसभा के सदस्य रहे 98 यानी 40.3 फीसद सदस्य इस विधानसभा में दोबारा जीतकर आए हैं. वहीं, अंतराल (ब्रेक) के बाद जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे 40 (16.46 प्रतिशत) सदस्य भी सदस्यता लेंगे.

यह भी पढ़ें : टीना डाबी से तलाक के बाद कश्मीर लौटना चाहते हैं IAS अतहर खान

सबसे पहले डिप्टी सीएम का शपथ होगा. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, फिर रेणु देवी का शपथ होगा. उसके बाद नीतीश सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर नवनिर्वाचित सदस्य बारी-बारी से शपथ ग्रहण करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे.

Source : News Nation Bureau

तेजस्वी यादव First Session Oath Ceremony 105 new members बिहार विधानसभा 17th Bihar Legislative Assembly नीतीश कुमार Bihar Legislative Assembly
      
Advertisment