/newsnation/media/media_files/2025/10/31/dularchand-murder-2025-10-31-19-44-52.jpg)
Dularchand Photograph: (Social)
जन सुराज समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद भी परिवार संतुष्ट नहीं है. दुलारचंद के पोते नीरज यादव ने रविवार (2 नवंबर) को कहा कि जब तक सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मौत की सजा नहीं दी जाती, तब तक परिवार ‘ब्रह्मभोज’ अनुष्ठान नहीं करेगा.
#WATCH | Mokama, Patna: On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, Neeraj Yadav, grandson of Dularchand Yadav, says, "Anant Singh is arrested, but the remaining four accused are roaming free. Anant Singh is the 'sardaar', his 4… pic.twitter.com/ZxV0Epl0g6
— ANI (@ANI) November 2, 2025
‘सभी आरोपियों को मिले सजा-ए-मौत’
नीरज यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे दादा की हत्या उनके राजनीतिक विरोधियों ने प्रशासन की मदद से करवाई है. अब तक केवल अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके चार साथी खुलेआम घूम रहे हैं. इनसे मेरी जान को भी खतरा है. जब तक सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मौत की सजा नहीं दी जाती, हम ब्रह्मभोज नहीं करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अनंत सिंह इस हत्या के सरगना हैं और बाकी चार उनके चेले हैं. इस पूरे मामले में एक बड़ी साजिश है, जिसमें कई लोग शामिल हैं. मेरी मांग है कि सरकार और प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करे और सभी को सजा-ए-मौत दी जाए. मुझे राजनीति नहीं, केवल न्याय चाहिए.’
बाढ़ से हुई अनंत सिंह की गिरफ्तारी
पुलिस ने शनिवार (1 नवंबर) देर रात बाढ़ के कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम रात करीब 11:30 बजे मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उन्हें पटना लाया गया. पटना एसएसपी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस घटना पर डीएम और एसएसपी दोनों ने बयान देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सकें.
एफआईआर में पांच आरोपी
दुलारचंद यादव के पोते की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में अनंत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने अब तक दो अन्य आरोपियों- मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- 'आरजेडी ने कांग्रेस के कनपट्टी पर कट्टा रख कर CM पोस्ट की कर ली चोरी', आरा की रैली में बोले PM मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us