कोर्ट ने RJD सांसद अमरेंद्रधारी सिंह को 10 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा

बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है. अमरेंद्र धारी सिंह को दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
RJD MP Amrendra Dhar

कोर्ट ने RJD सांसद अमरेंद्रधारी सिंह को 10 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है. अमरेंद्र धारी सिंह को दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया था. ईडी ने अमरेंद्र धारी सिंह की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. धारी सिंह लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. अमरेंद्र धारी सिंह एक नेता होने के साथ साथ बड़े व्यवसायी भी हैं. आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह(RJD MP Amrendra Dhar Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Diretorate) ने गुरूवार सुबह गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दिल्ली के राऊज एवनयु कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया. सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई थी. नपर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप लगा है. अब गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उनसे इस संबंध में पूछताछ करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा दिया, करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स शामिल

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान ईडी विशेष लोक अभियोजक अमित महाजन ने राज्यसभा सांसद को 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की. अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी सांसद से बहुत जरूरी सवाल-जवाब करने हैं, ताकि इस अनसुलझी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके. वहीं ईडी की तरफ से पेश दूसरे विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने अदालत से कहा कि आरोपी का बहुत सारे दस्तावेजों से सामना कराना है. ताकि इन दस्तावेजों से साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें.

यह भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट से सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को मिली राहत

बता दें कि सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कहा है कि इफको और आईपीएल (इंडियन पोटाश लिमिटेड) ने मिलकर कई विदेशी सप्लायरों से महंगे दामों पर हजारों मीट्रिक टन फर्टिलाइजर और अन्य कच्चे माल का आयात किया. इसमें सब्सिडी के नाम पर सरकार को चूना लगा दिया था. सीबीआई ने इस मामले में 685 करोड़ के अवैध कमीशन की बात कही है. इनमें से 481 करोड़ रुपए दुबई की फर्म रेअर अर्थ ग्रुप के जरिए आने की बात कही गई है. इस मामले में सीबीआई के साथ अब ईडी की टीम भी तेजी से जांच में जुट गई है. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Source : News Nation Bureau

ED remand RJD Delhi court RJD MP Amrendra Dhar Amrendra Dhar Singh
      
Advertisment