शराब पीने से मौत: बिहार सातवें स्थान और मध्य प्रदेश 2016 से टॉप पर!

बीजेपी सूबे की महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है लेकिन आंकड़े ये बता रहे हैं कि बिहार दूसरे राज्यों की तुलना में शराब से हो रही मौतों के मामले में बहुत पीछे है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
SHARABVVV

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 61 लोगों की अबतक मौत होने की पुष्टि हो चुकी है. बीजेपी सूबे की महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है लेकिन आंकड़े ये बता रहे हैं कि बिहार दूसरे राज्यों की तुलना में शराब से हो रही मौतों के मामले में बहुत पीछे है. बीजेपी बेशक सूबे के महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है लेकिन खुद बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश खुद शराब की वजह से होनेवाली मौतों के मामले टॉप पर है और इस बात को हम नहीं बल्कि एनसीआरबी के वो आंकड़े कह रहे हैं जो सरकार द्वारा समय-समय पर लोकसभा में भी प्रस्तुत किए गए हैं.

Advertisment

इसे भी पढ़ें- BJP शासित राज्यों से बिहार में हो रही शराब तस्करी: तेजस्वी यादव

नंबर 1 पर मध्य प्रदेश 

2016 से 2021 तक के बीच मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के मामले में मध्य प्रदेश टॉप पर है. विस्तृत आंकड़ों की बात करें तो 2016 में 184 लोग, 2017 में 216 लोग, 2018 में 410 लोग, 2019 में 190 लोग, 2020 में 214 लोग और 2021 में 108 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 1032 लोगों की मध्य प्रदेश में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

नंबर 2 पर कर्नाटक

शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है. विस्तृत आंकड़ों की बात करें तो कर्नाटक में 2016 में 68 लोग, 2017 में 25 लोग, 2018 में 218 लोग, 2019 में 268 लोग, 2020 में 99 लोग और 2021 में 104 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 1013 लोगों की कर्नाटक में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-छपरा कांड के बाद एक्शन में पुलिस, मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ रुपए की शराब बरामद

नंबर 3 पर पंजाब

शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में पंजाब देश में तीसरे स्थान पर है.  पंजाब में 2016 में 72 लोग, 2017 में 170 लोग, 2018 में 159 लोग, 2019 में 191 लोग, 2020 में 133 लोग और 2021 में 127 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 852 लोगों की पंजाब में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

नंबर 4 पर छत्तीसगढ़

शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ देश में चौथे स्थान पर है.  छत्तीसगढ़ में 2016 में 142 लोग, 2017 में 104 लोग, 2018 में 77 लोग, 2019 में 115 लोग, 2020 में 67 लोग और 2021 में 30 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 535 लोगों की छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy : छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 61 लोगों की मौत

नंबर 5 पर हरियाणा

शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में हरियाणा  देश में पांचवे स्थान पर है. हरियाणा में  2016 में 169 लोग, 2017 में 135 लोग, 2018 में 162 लोग, 2019 में 0 लोग, 2020 में 10 लोग और 2021 में 13 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 489 लोगों  की हरियाणा में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

नंबर 6 पर गुजरात 

शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में गुजरात देश में छठवें स्थान पर है. गुजरात में 2016 में 25 लोग, 2017 में 11 लोग, 2018 में 01 लोग, 2019 में 03 लोग, 2020 में 10 लोग और 2021 में 04 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 54 लोगों  की गुजरात में पंजाब में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

नंबर 7 पर बिहार

छपरा शराब कांड सुर्खियों में आया बिहार शराब पीने से होनेवाली मौतों के मामले में देश में सातवें स्थान पर है. बिहार में 2016 में 06 लोग, 2017 में 0 लोग, 2018 में 0 लोग, 2019 में 09 लोग, 2020 में 06 लोग और 2021 में 02 लोग इस प्रकार 2016 से 2021 के बीच कुल 23 लोगों की बिहार में जहरीली शराब/अवैध शराब पीने से मौत हुई है.

पूरे देश में कितने लोगों की मौत

शराब पीने की वजह से पूरे देश में वर्ष 2016 में 1054, वर्ष 2017 में 1510, वर्ष 2018 में 1365, वर्ष 2019 में 1296, वर्ष 2020 में 947, वर्ष 2021 में 781 इस तरह कुल 6954 लोगों की मौत वर्ष 2016 से वर्ष 2021 के बीच हुई है।

नोट: उपरोक्त आंकड़े NCRB के हैं और समय-समय पर सरकार द्वारा उक्त आंकड़ों का जिक्र संसद में भी किया गया है। उपरोक्त आंकड़ों में 2022 के आंकड़े अभी शामिल नहीं किए गए हैं।

HIGHLIGHTS

  • 2016 से टॉप पर है मध्य प्रदेश
  • बिहार सातवें स्थान पर
  • NCRB के हैं आंकड़े

Source : Shailendra Kumar Shukla

NCRB Death due to consumption of alcohol Anti Liquor Task Force Bihar Hindi News MP News Punjab news hindi news Bihar political news Anti Liquor Nitish Kumar Liquor Ban in Bihar Karnataka News Bihar News
      
Advertisment