बिहार चुनाव: दूसरे चरण के 34 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, जानें किस पार्टी में कितना

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के लिये मैदान में डटे 1463 उम्मीदवारों में से 34 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है .

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के लिये मैदान में डटे 1463 उम्मीदवारों में से 34 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है .

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

बिहार चुनाव: दूसरे चरण के 34 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के लिये मैदान में डटे 1463 उम्मीदवारों में से 34 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है . एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी है . चुनाव संबंधी गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि करीब 27 प्रतिशत तथा कुल 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

Advertisment

ये गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है . इसके अनुसार कुल 502 उम्मीदवार अथवा 34 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है .

आरजेडी में 36 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले 

संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 34 फीसद अथवा 495 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बतायी है जबकि तीन उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है . रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के 56 उम्मीदवारों में से 64 प्रतिशत अथवा 36 उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है और 50 फीसदी अथवा 28 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले बताये हैं .

इसे भी पढ़ें:हाथरस कांड: CBI जांच की निगरानी इलाहाबाद HC करेगा, SC का फैसला

बीजेपी में 29 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले 

इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के 46 उम्मीदवारों में से 29 ने आपराधिक मामले जबकि 20 ने गंभीर आपराधिक मामले अपने हलफनामे में बताये हैं. इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार लोक जनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले जबकि 24 ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है .

कांग्रेस में 14 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले 

कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14 ने, बसपा के 33 में से 16 ने तथा जद (यू) के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है . इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार बसपा के 14, कांग्रेस के 10 तथा जद (यू) के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है . इसके अनुसार 49 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घोषणा की है जबकि इनमें से चार ने कहा है कि उनके खिलाफ बलात्कार से संबंधित मामले चल रहे हैं .

और पढ़ें:चिराग का नीतीश पर वार- मैं जमूरा तो मदारी कौन? ये PM का अपमान

143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले लंबित

रिपोर्ट में कहा गया है कि हलफनामे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या एवं 143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले लंबित हैं . इसमें कहा गया है कि दूसरे चरण की 94 सीटों में से 84 सीटों को ''रेड अलर्ट'' निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे होते हैं जहां तीन या उससे अधिक ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में होते हैं जो अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा करते हैं . 

Source : Bhasha

bihar-election bihar assembly election 2020 Criminal cases against 34 percent of the candidates
      
Advertisment