/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/08/sanjay-jaiswal-89.jpg)
'कांग्रेस झूठ, अफवाहों के सहारे कोरोना से लड़ाई को कमजोर करने में लगी'( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना काल के दौर में भी देश में जमकर सियासत हो रही है. विपक्षी दल कभी कोरोना वायरस (Corona virus) से बचाव के तरीकों, कभी आरोग्य सेतु एप तो अब श्रमिकों से ट्रेन का किराया वसूलने को लेकर केंद्र सरकार को घेरे हुए हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) भी विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए पलटवार करने में पीछे नहीं है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और बिहार के पार्टी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कांग्रेस समेत उसके साथी दलों पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: जमालपुर से रेल संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने का विरोध शुरू, नीतीश ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र
संजय जायसवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कोरोना से चल रही जंग में पूरे देश को एकजुट देख कर कांग्रेस और उसके साथी विपक्षी दलों के सीने पर सांप लोटने लगे हैं, इसीलिए झूठ, अफवाहों और दुष्प्रचार के सहारे एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे इस लड़ाई में देश कमज़ोर पड़ जाए और इन्हें अपनी राजनीति चमकाने का मौका मिले.'
कोरोना से चल रही जंग में पूरे देश को एकजुट देख कर कांग्रेस और उसके साथी विपक्षी दलों के सीने पर सांप लोटने लगे हैं इसीलिए झूठ, अफवाहों और दुष्प्रचार के सहारे एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे इस लड़ाई में देश कमज़ोर पड़ जाए और इन्हें अपनी राजनीति चमकाने का मौका मिले
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) May 6, 2020
उन्होंने आगे कहा, 'कभी इनके नेता आरोग्य सेतु पर झूठ बोलते हैं तो कभी श्रमिक ट्रेन और पीएम केयर फंड पर सवाल खड़े करते हैं. ओछी राजनीति का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि एक तरफ पहले इनके सर्वोच्च नेता श्रमिक ट्रेन में किराया लगने का झूठ फैलाते हैं.' जायसवाल ने कहा, 'गरीबों से हमदर्दी के नाम पर झूठे आंसू बहाकर उनके टिकट का पैसा वहन करने का वादा करते हैं. और ठीक इसी समय इस झूठ को सच दिखाने के लिए इनके द्वारा शाषित राज्यों में मजदूरों से सचमुच का किराया वसूला जाने लगता है.'
कभी इनके नेता आरोग्य सेतु पर झूठ बोलते हैं तो कभी श्रमिक ट्रेन और पीएम केयर फंड पर सवाल खड़े करते हैं. ओछी राजनीति का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि एक तरफ पहले इनके सर्वोच्च नेता श्रमिक ट्रेन में किराया लगने का झूठ फैलाते हैं।
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) May 6, 2020
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कांग्रेस नेता ने भेजा कानूनी नोटिस, जानिए वजह
बीजेपी सांसद ने कहा, 'लॉकडाउन पर भी इनका रवैया इसी तरह का है. जिस लॉकडाउन की तारीफ खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र समेत विश्व की कई ख्याति प्राप्त संस्थाएं कर चुकी हैं, यह लोग उसके खिलाफ भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र, राजस्थान व केरल सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों से किराया लिया जा रहा है, जिसमें से राजस्थान सरकार ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है.'
यह वीडियो देखें: