/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/bihar-cm-nitish-kumar-32.jpg)
जमालपुर से रेल संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने का विरोध शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) के जमालपुर से रेल संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने के केंद्र सरकार के फैसले का बिहार में विरोध प्रारंभ हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है. बिहार सरकार के मंत्री और जद यू नेता संजय झा ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र के इस फैसले का सिर्फ विरोध ही नहीं किया, बल्कि इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया.
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कांग्रेस नेता ने भेजा कानूनी नोटिस, जानिए वजह
मंत्री संजय झा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, '93 साल पुराना आईआरआईएमईई जमालपुर, बिहार और रेलवे के गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है. 1927 से ही यह रेलवे के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है. इसे बिहार से बाहर ले जाने के रेल मंत्री के आदेश पर नीतीश कुमार जी ने पुनर्विचार का आग्रह किया है .'
93 साल पुराना #IRIMEE जमालपुर, बिहार और रेलवे के गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है। 1927 से ही यह रेलवे के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 6, 2020
इसे बिहार से बाहर ले जाने के @RailMinIndia के आदेश पर @NitishKumar जी ने पुनर्विचार का आग्रह किया है । @PMOIndia
एक अन्य ट्वीट में मंत्री झा ने लिखा, 'जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे के इस सबसे पुराने केन्द्रीय संस्थान से न सिर्फ बिहार के लोगों का बल्कि भारतीय रेल के हजारों लोगों व अधिकारीयों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. नीतीश कुमार जी के 1 मई को लिखे पत्र के आलोक में रेलमंत्री पियूष गोयल जी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है.'
#जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे के इस सबसे पुराने केन्द्रीय संस्थान से न सिर्फ बिहार के लोगों का बल्कि भारतीय रेल के हजारों लोगों व् अधिकारीयों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. @NitishKumar जी के 1 मई को लिखे पत्र के आलोक में रेलमंत्री @PiyushGoyal जी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 6, 2020
यह भी पढ़ें: बिहार में वज्रपात से मचा कोहराम, अलग-अलग क्षेत्रों में 12 लोगों की मौत
सूत्रों का कहना है कि बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शिफ्ट करने की योजना है. उल्लेखनीय है कि जमालपुर संस्थान बिहार की सबसे पुरानी रेल संस्थान में एक है.
यह वीडियो देखें: