Bihar Crime News: रिटायर्ट फौजी ने की पत्नी की हत्या, गला रेतकर ले ली जान, सामने आई ये वजह

Bihar News: बिहार के बक्सर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में लोग दहशत में आ गए.

Bihar News: बिहार के बक्सर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में लोग दहशत में आ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Buxar husband slits wife throat

Buxar husband slits wife throat Photograph: (social)

Buxar: बिहार के बक्सर में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां गुरुवार की सुबह घरेलू विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी कपिलमुनि सिंह ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी (55) की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से जान ले ली. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

सामने आया ये कारण

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, कपिलमुनि सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. गांव के लोगों ने कई बार पंचायत की मदद से इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं सुधरे.

गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि कपिलमुनि ने आपा खो बैठा. गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

जारी है कानूनी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिला मुख्यालय में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के मुखिया 

इस बीच पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तूफानी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि उर्मिला देवी लंबे समय से घरेलू हिंसा का सामना कर रही थीं और पंचायत ने कई बार विवाद सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: गोलियों की गूंज से थर्राया छपरा, दो जमीन कारोबारियों की हत्या, गुस्साई भीड़ ने घेरा SP आवास

यह भी पढ़ें: Bihar: बाप-बेटी के बीच आई भूख और बेरोजगारी, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ढाई साल की बच्ची का कर डाला सौदा

Bihar News Buxar News latest Buxar News Bihar murder case Bihar Crime News Buxar Murder state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment