/newsnation/media/media_files/2025/09/15/bihar-state-highway-2025-09-15-11-54-14.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Road in Bihar: अगर आप बक्सर जिले से हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. यहां लंबे इंतजार के बाद चौसा-गोला-कोचस मार्ग अब नई शक्ल लेने जा रहा है. लगभग 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 117 करोड़ 49 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. सड़क निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिससे कार्य शीघ्र ही शुरू होने की संभावना है.
7 मीटर चौड़ी सड़क और पुलियों का निर्माण
यह सड़क स्टेट हाईवे-17 का हिस्सा है. योजना के अनुसार, सड़क की चौड़ाई 7 मीटर रखी जाएगी. इसके साथ ही दो स्थानों पर मजबूत कंक्रीट की पुलिया भी बनाई जाएगी. इससे बरसात और बाढ़ के मौसम में यातायात बाधित नहीं होगा और ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी.
जर्जर हालत से मिलेगी निजात
वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा भी हमेशा बना रहता है. खराब स्थिति के चलते कई वाहन चालक इस रास्ते का उपयोग करने से बचते हैं. लेकिन इसके निर्माण के बाद बक्सर से कोचस और फिर सासाराम तक की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि ईंधन की खपत भी कम होगी.
आधुनिक तकनीक से होगा मजबूतीकरण
सड़क निर्माण विभाग इस परियोजना को आधुनिक तकनीक से पूरा करने की तैयारी में है. इसका उद्देश्य सड़क को लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत बनाना है. विभाग ने कार्य को तय समयसीमा के भीतर समाप्त करने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: यूपी में सस्ता तो बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन की नई कीमतें
ग्रामीण और व्यापारियों को फायदा
नई सड़क ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा साबित होगी. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों का सफर आरामदायक होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा. परिवहन में सुगमता से गांवों के किसानों और व्यापारियों को बाजारों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: यहां जमीन खरीद-बिक्री पर लगाई सख्ती, बदल गए सारे नियम
यह भी पढ़ें: Bihar Election से पहले आया बड़ा सर्वे, India Alliance की बल्ले-बल्ले, NDA की बढ़ेगी टेंशन