गंगा में बड़ा हादसा: पटना के मनेर में नाव पलटी, कई लोग लापता

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगा नदी में बड़ा हादसा हुआ है.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगा नदी में बड़ा हादसा हुआ है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Untitled

Bihar( Photo Credit : news nation)

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगा नदी में बड़ा हादसा हुआ है. पटना के मनेर में नाव पलटने से कई लोगों के गायब होने की खबर है. बताया जा रहा है कि नाव गंगा नदी से अवैध बालू भरकर ला रही थी. नाव में 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक अधिकारी गोताखोरों की साथ गंगा के तट पर पहुंचे हैं. फिलहाल लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisment

गाजियाबाद: आरोपी बोला- ताबीज के कारण पत्नी हुआ गर्भपात, इसलिए बुजुर्ग को पीटा

यह भी पढ़ें:  संसदीय समिति के सामने पेश हुए Twitter के अधिकारी, जानिए क्या बोले?

आपका बता दें कि पिछले साल नवंबर में बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई थी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग अभी लापता बताए गए थे. गोपालपुर के थाना प्रभारी मणि पासवान ने जानकारी देते हुए बताया था कि नवगछिया के गोपालापुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव से मजदूर और किसान गंगा पार दियारा स्थित अपने खेतों में काम के लिए एक नाव पर सवार होकर निकले थे, तभी तीनटंगा घाट से कुछ दूरी पर आगे नाव तेज धारा में डूब गई। उन्होंने बताया कि इस नाव में करीब 50 से 60 लोग सवार थे।

      
Advertisment