/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ravi-kishan-2-2025-11-01-10-18-27.jpg)
Ravi Kishan Photograph: (Ravi Kishan/Instagram)
यूपी के गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने का आरोप कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाया जा रहा है. यह धमकी रवि किशन के निजी ज्योतिष प्रवीन शास्त्री को फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई. प्रवीन शास्त्री ने बताया कि धमकी भरा कॉल 4 नवंबर की रात आया था, जब वे देवरिया से एक कार्यक्रम कर लौट रहे थे.
प्रवीन शास्त्री ने दी ये जानकारी
ज्योतिष प्रवीन शास्त्री, जो रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गौतम विहार विस्तार कॉलोनी में रहते हैं, ने बताया कि कॉल 7904161… नंबर से आया. कॉल करने वाले ने खुद को बिहार का निवासी बताते हुए कहा, ‘इस बार मोदी और योगी दोनों चले जाएंगे. अपने सांसद को समझा दो, वरना कोई नहीं बचा पाएगा.’ इसके बाद आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग किया और धमकी भरे लहजे में कहा- ‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है.’
इसके तुरंत बाद प्रवीन शास्त्री के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज भी आया. उसमें सांसद रवि किशन और भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला की तस्वीरों पर लाल क्रॉस बना हुआ था. चौंकाने वाली बात यह थी कि उस व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई थी.
प्रवीन शास्त्री ने बताया कि वे अक्सर रवि किशन के घर पूजा-पाठ करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सांसद को धमकी मिल चुकी है, जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
दर्ज कराई गई शिकायत
आपको बता दें कि धमकी के बाद प्रवीन शास्त्री ने रामगढ़ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि वे लगातार चुनावी प्रचार और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं.
थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh को लेकर ये क्या कह गए खेसारी लाल, दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी पारा हाई
यह भी पढ़ें- PM Modi in Kaimur: राजद की सरकार आई तो शुरू होगी रंगदारी और दादागिरी, कैमूर में बोले पीएम मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us