Pawan Singh को लेकर ये क्या कह गए खेसारी लाल, दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी पारा हाई

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. लेकिन इससे पहले बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी स्टर खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. लेकिन इससे पहले बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी स्टर खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
khesari lala and pawan singh

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. लेकिन इससे पहले बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी स्टर खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दिनारा विधानसभा क्षेत्र के ही पिथनी हाई-स्कूल मैदान में जब भोजपुरी सिंगर-सियासी चेहरे खेसारी लाल यादव ने सभा का उदघाटन किया, तो वहां उमड़ी भीड़ ने राजनीतिक रंग और बॉलरूम-माहौल दोनों बना दिए. 

Advertisment

स्कूल की छतों तक समर्थक चढ़ने लगे, ताकि खेसारी की एक झलक ले सकें. पुलिस तथा सुरक्षाबलों को इस भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. लेकिन इस बीच भीड़ को देख उत्साहित खेसारी लाल ने एक बार फिर पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव की याद दिलाई. 

खेसारी का संदेश: सरकार बदले, रोज़गार बढ़े

मंच से खेसारी ने कहा कि सरकार बदलना जरूरी है ताकि बिहार में रोज़गार-अवसर बनें. उन्होंने कहा, मां से आशीर्वाद लेकर रोज काम की तलाश में बाहर जाते हैं. फिर आकर इस माँ के आँचल में सोते हैं। अब ऐसा माहौल बने कि हमारे बच्चे यहीं रोजगार पाएं. उनका यह संदेश मुख्य रूप से युवाओं को संबोधित था जो राज्य से बाहर जाकर काम करते हैं. 

जात-धर्म से ऊपर उठने का आह्वान

खेसारी ने यह भी कहा- लोग मुझे सनातन विरोधी कहते हैं, पर मैं कहता हूं जितनी मंदिर बनानी है बनाइए. लेकिन सोचिए आपने शादी क्यों की? इसलिए जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहार को बदलना होगा. उनका यह संवाद यह दर्शाता है कि वे विकास-मुद्दा को पहचान और जातिगत राजनीति-से परे ले जाना चाह रहे हैं. 

पवन सिंह पर साधा निशाना

सभा के दौरान खेसारी ने अपने भोजपुरी इंडस्ट्री साथी पवन सिंह पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रचार के दौरान उन्होंने पवन सिंह का समर्थन किया, लेकिन अब वह मेरे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. इस तरह उन्होंने “भाई-चारा” की उम्मीदों और राजनीतिक वादों पर सवाल उठाया. 

जीत का दावा और आगे की रणनीति

कार्यक्रम के अंत में खेसारी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में महागठबंधन ने 100 सीटें जित ली हैं और अब बिहार में बदलाव तय है. सभा में ‘खेसारी लाल यादव जिंदाबाद’ के नारे देर तक गूंजते रहे.

Khesari Lal pawan singh Bihar Election 2025
Advertisment