PM Modi in Kaimur: राजद की सरकार आई तो शुरू होगी रंगदारी और दादागिरी, कैमूर में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Kaimur: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद राजनीतिक दलों का फोकस दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करना है. इसी कड़ी में एनडीए के फायर ब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमूर के भाभुआ में जनसभा करने पहुंचे.

PM Modi in Kaimur: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद राजनीतिक दलों का फोकस दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करना है. इसी कड़ी में एनडीए के फायर ब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमूर के भाभुआ में जनसभा करने पहुंचे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
pm modi in kaimur

PM Modi in Kaimur: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद राजनीतिक दलों का फोकस दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करना है. इसी कड़ी में एनडीए के फायर ब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमूर के भाभुआ में जनसभा करने पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में NDA उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है. अब कैमूर और रोहतास की बारी है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि जब यह चुनाव शुरू हुआ था, तब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के लोग फूलकर गुब्बारा हुए जा रहे थे. उनके नामदार आसमान पर पहुंच चुके थे। लेकिन प्रचार के दौरान उनका गुब्बारा फूटने लगा है. 

“जंगलराज” का ज़िक्र और विपक्ष पर आरोप

मोदी ने RJD-कांग्रेस को निशाना बनाया और कहा कि तेजस्वी यादव-नेता RJD की ओर से जब पूछा जाता है कि 'वे बड़े-बड़े झूठ कैसे पूरे करेंगे', तो उनका जवाब होता है 'प्लान है', लेकिन 'जब पूछा जाता है कि प्लान क्या है', तो उनके मुंह में दही जम जाती है, मुंह पर ताला लग जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि एक गाना RJD वालों का वायरल हो रहा है, “आएगी भैया की सरकार बनेंगे रंगदार” जिससे यह प्रतीत होता है कि RJD इंतज़ार कर रही है कि कब 'भैया की सरकार' आएगी और कब फिर से अपहरण-रंगदारी का पुराना खेल शुरू होगा. उन्होंने चेताया: बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए.

सामाजिक न्याय, कानून-व्यवस्था और विकास पर विमर्श

मोदी ने कहा कि कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच अंतर देखा है, जबकि दलित, महादलित, पिछड़े एवं अति-पिछड़े वर्गों ने पहले चरण में बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, हमें वह दौर भी याद है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग से दिन गोलियाँ चलती थीं. उन्होंने कहा कि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है. ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं, कोर्ट ने भी माना और आज ये लोग जमानत पर बाहर हैं। ये युवा-बेरोजगारों को कभी नौकरी नहीं दे सकते.

उन्होंने जनता से आवेदन किया कि विकास-विकासवाद को देखें, कानून-व्यवस्था को देखें और यह तय करें कि कौन-सा राजनीतिक गठबंधन बिहार को आगे ले जाएगा.

यह भी पढ़ें - बिहार में भारी मतदान के क्या हैं मायने? नीतीश की होगी वापसी या बदलेगी सरकार, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Prime Minister Narendra Modi PM modi Bihar Election 2025
Advertisment